BSNL affordbale Plan Details
BSNL की ओर से एक नए किफायती रिचार्ज प्लान को पेश कर दिया गया है। इस प्लान में बीएसएनएल की ओर से डेटा, SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। अपने इस रिचार्ज प्लान के साथ भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल ने Airtel, Jio और Vodafone Idea को कड़ी चुनौती देने की प्लानिंग कर ली है। हालांकि, इन कंपनियों के पास भी किफायती रिचार्ज प्लांस हैं लेकिन BSNL अपने इस प्लान के साथ इन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। बीएसएनएल ने अभी तक 65000 नए 4G टावर लगा लिए हैं, और कंपनी लगभग लगभग 100,000 टावर्स जल्द ही लगाने वाली है।
BSNL की ओर से नए रिचार्ज प्लान की घोषणा X Account के माध्यम से की गई है। इस रिचार्ज प्लान की कीमत 347 रुपये है। यह प्लान यूजर्स को Unlimited Calling और Delhi और Mumbai के MTNL नेटवर्क पर भी यह सेवा दे रहा है। इसके अलावा प्लान में आपको रोमिंग का लाभ भी दिया जा रहा है।
BSNL के इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 2GB हाई-स्पीड डेटा डेली मिलता है। आइल अलावा इस प्लान में आपको हर दिन 100 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान में यह सब आपको 54 दिन की वैलिडीटी के लिए मिलता है। हालांकि, प्लान के अन्य बेनेफिट अगर देखें जाएँ तो प्लान में आपको BiTV का एक्सेस भी मिलता है, इसमें आपको 450 लाइव टीवी चैनल्स के साथ साथ OTT लाभ भी दिया जा रहा है।
BSNL का यह रिचार्ज प्लान कहीं न कहीं Airtel के साथ साथ Vodafone Idea और रिलायंस जियो के भी कई रिचार्ज प्लांस को कड़ी टक्कर दे रहा है। असल में, सभी कंपनी अपने अपने ग्राहकों के लिए नए नए रिचार्ज प्लांस पेश करती है। हालांकि, अगर BSNL की बात की जाए तो यह अपने यूजर्स को सबसे ज्यादा बेनेफिट के साथ सबसे किफायती रिचार्ज प्लांस देने के लिए जाना जाता है, ऐसा ही कुछ BSNL के इस प्लान में भी नजर आ रहा है।
बीएसएनएल रिचार्ज प्लांस के लिए क्लिक करें!
BSNL के इस प्लान में अगर एक दिन के खर्च को देखा जाए तो यह लगभग लगभग 6 रुपये के आसपास बैठता है। इसका मतलब है कि इस रिचार्ज प्लान में आपको दिन के 6 रुपये मात्र में Unlimited Calling, 2GB डेटा के साथ 100 SMS भी डेली मिलते हैं। हालांकि, इसके अलावा आपको इस प्लान में MTNL पर भी फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा प्लान में आपको BiTV का एक्सेस भी मिलता है, जो इस प्लान को एक दमदार प्लान के तौर पर पेश कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 भारत में 6000mAh बैटरी, 50MP सेल्फ़ी कैमरा और IP69 रेटिंग के साथ हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स और प्राइस