BSNL 84 day prepaid recharge plan with 3GB daily data and Unlimited call under Rs 599
BSNL ने केवल 1 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने 31 जुलाई 2025 को X (पहले Twitter) पर एक बड़ा ऐलान करते हुए अपने ग्राहकों के लिए नया ‘Azadi Ka Plan’ पेश किया है. इस प्लान की कीमत सिर्फ ₹1 रखी गई है.
यह खासतौर पर नए यूजर्स के लिए है जो BSNL की मोबाइल सर्विस को ट्राई करना चाहते हैं. इस खास ऑफर का मकसद Independence Day के मौके पर डिजिटल फ्रीडम का अनुभव कराना है. आइए आपको BSNL Azadi Ka Plan के बारे में पूरी डिटेल्स में बताते हैं.
इस ₹1 के आजादी प्लान के तहत यूजर्स को कई शानदार फायदे मिल रहे हैं. इसमें यूजर्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (किसी भी नेटवर्क पर), 100 SMS प्रतिदिन, 2GB डेटा हर दिन मिलता है. इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है. इसके अलावा फ्री BSNL SIM भी साथ में दिया जाएगा.
आपको बता दें कि यह पूरे महीने के लिए वैलिड है. यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक वैलिड रहेगा, यानी पूरे अगस्त महीने तक कोई भी नया यूजर इस प्लान का फायदा उठा सकता है.
इच्छुक यूजर्स अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर (CSC) या किसी रिटेलर के पास जाकर इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. BSNL का कहना है कि यह ऑफर खास तौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो पहली बार इसके नेटवर्क का अनुभव लेना चाहते हैं.
X पोस्ट में BSNL ने लिखा: “Try and test our 4G today”, जिससे साफ है कि यह कंपनी की 4G सर्विस को बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा है. यह ऑफर लोगों को BSNL की बेहतर हो रही नेटवर्क क्वालिटी और सर्विस को अनुभव करने का मौका देगा.
हाल ही में जारी TRAI की जून 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, BSNL को जून महीने में 3.05 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ, जिसके बाद इसकी कुल यूज़र बेस 90.46 मिलियन रह गई है. इसमें 29.82 मिलियन ग्रामीण ग्राहक भी शामिल हैं. हालांकि, ऐसे किफायती और आज़ादी वाले ऑफर से कंपनी को नए यूजर्स जोड़ने और अपने नेटवर्क को दोबारा मजबूत करने की उम्मीद है.
अभी रिचार्ज के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UPI को लेकर बड़ा अपडेट, बिना पिन डाले ही हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा नया सिस्टम