BSNL3 best recharge plans take jio airtel and vi
भारत का सरकारी टेलिकॉम ऑपरेटर BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) देश में सबसे सस्ते 2GB डेली डेटा प्लांस में से एक ऑफर कर रहा है। यह कंपनी अब भी अपने 4G नेटवर्क को बढ़ाने पर काम कर रही है। उम्मीद है कि जून 2025 तक यह 1 लाख 4G टावर लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा।
इस सरकारी टेलिकॉम कंपनी के पास एक 2GB डेली डेटा प्लान है जिसकी कीमत केवल 1515 रुपए है। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, और वोडाफोन आइडिया (Vi) द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद बीएसएनएल देश का सबसे किफायती ऑप्शन है। आइए हम जिस प्लान के बारे में बात कर रहे हैं उसके बेनेफिट्स पर एक नजर डालते हैं।
बीएसएनएल का 1515 रुपए वाला प्लान 2GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान की वैलीडिटी 365 दिन है। दरअसल यह प्लान एक डेटा वाउचर है, इसलिए यह अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, SMS बेनेफिट्स या सर्विस वैलीडिटी के साथ नहीं आता। यह उन लोगों के लिए बेस्ट डेटा वाउचर्स में से एक है जिन्होंने लॉंग-टर्म BSNL प्लान के साथ रिचार्ज किया है। रोजमर्रा का औसत खर्च निकालें तो यह प्लान केवल 4.15 रुपए प्रतिदिन पड़ता है।
यह बीएसएनएल का सबसे महंगा डेटा वाउचर है। इसका 411 रुपए वाला प्लान अगला सबसे महंगा डेटा वाउचर है जो 90 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 2GB डेली डेटा भी मिलता है। FUP डेटा कंज़्यूम होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है। इसके बाद 198 रुपए वाला प्लान 40 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है और 2GB डेली डेटा ऑफर करता है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
इन सभी डेटा वाउचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक बेस एक्टिव प्लान की जरूरत होगी, क्योंकि इनमें सर्विस वैलीडिटी नहीं मिलती। इन वाउचर्स की वैलीडिटी स्टैंडअलोन है और ये केवल एक्टिव सर्विस वैलीडिटी प्लांस पर ही काम करेंगे। इनके अलावा बीएसएनएल के पास और भी किफायती डेटा वाउचर्स उपलब्ध हैं जिन्हें आप कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर चेक कर सकते हैं।