Finally! इन दो शहरों से होगी BSNL 5G की शुरुआत, टाइमलाइन भी आई सामने, Jio-Airtel के उड़े ‘होश’

Updated on 17-Sep-2025

सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कंपनी दिसंबर तक दिल्ली और मुंबई में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर सकती है. लंबे समय से ग्राहक BSNL की 4G और 5G सेवाओं का इंतजार कर रहे थे. कुछ समय पहले BSNL ने दिल्ली में अपनी 4G सेवा का सॉफ्ट लॉन्च भी किया था, जिसके बाद अब यह लेटेस्ट अपडेट आया है.

गौर करने वाली बात है कि जुलाई 2024 में जब प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे, तब बड़ी संख्या में कंज्यूमर्स BSNL की ओर बढ़े थे. उस दौरान लगातार दो तिमाही तक कंपनी ने मुनाफा भी कमाया. हालांकि 4G और 5G की शुरुआत में हुई देरी की वजह से पिछले कुछ महीनों में BSNL को ग्राहकों का नुकसान झेलना पड़ा. ऐसे में दिसंबर से 5G सेवा की शुरुआत कंज्यूमर्स के लिए राहतभरी साबित हो सकती है.

बीएसएनएल अधिकारी ने क्या कहा

The New Indian Express की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलिकॉम डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि 5G सेवाओं के लिए भारत में बने उपकरणों की टेस्टिंग की जा रही है और अब तक इनमें कोई खामी सामने नहीं आई है. अधिकारी ने कहा, “सभी उपकरण बिना किसी परेशानी के सही ढंग से काम कर रहे हैं, इसलिए हमारा अंदाज़ा है कि दिसंबर 2025 तक दिल्ली और मुंबई में 5G सेवाओं का कमर्शियल लॉन्च हो जाएगा.”

यह भी पढ़ें: खून-खराबे में ‘Marco’ से भी दो कदम आगे है ये फिल्म, लबालब भरा पड़ा है एक्शन-थ्रिलर, इस ओटीटी पर हिंदी में मौजूद

4G सेवा का शुरुआती चरण

BSNL ने हाल ही में दिल्ली में अपनी 4G सेवा का सॉफ्ट लॉन्च किया था और जल्द ही यह कई अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराई जा सकती है. हालांकि सेवाओं के रोलआउट में देरी की वजह से कंपनी लगातार ग्राहक खो रही है. अब उम्मीद की जा रही है कि प्रमुख शहरों में 4G और 5G सेवाओं को शुरू करके BSNL फिर से कंज्यूमर्स का भरोसा जीत सकेगा. बताया जा रहा है कि यह देरी मुख्य रूप से देश में ही अपने उपकरण विकसित करने की वजह से हुई है. कंपनी चाहती है कि उसकी 4G और 5G सेवाएं पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक और उपकरणों पर आधारित हों.

1 लाख 4G साइट्स पर काम जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने TCS-Tejas-C-DoT कंसोर्टियम के साथ 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का एग्रीमेंट किया है. इसके तहत देशभर में एक लाख से ज्यादा 4G साइट्स तैयार की जानी हैं, जिन्हें आगे चलकर 5G में भी अपग्रेड किया जा सकेगा. सितंबर 2023 से इन साइट्स पर उपकरणों को सप्लाई किया जा रहा है. खास बात यह है कि ये उपकरण 5G तकनीक में अपग्रेड होने लायक हैं. फिलहाल BSNL देशभर में 95,000 से ज्यादा 4G टावर लगा चुका है.

यह भी पढ़ें: बार-बार क्रैश हो रहे हैं मोबाइल ऐप्स? जानिए कारण और ठीक करने के 10 असरदार तरीके

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :