Jio Rs 1029 recharge plan offers 84 days of validity with 2GB data daily unlimited voice calls
आज के दौर में स्मार्टफोन और इंटरनेट हमारी रोज़मर्रा की जरूरत बन चुके हैं। ऐसे में शॉपिंग हो, बैंकिंग हो, ऑनलाइन एंटरटेनमेंट हो या नेविगेशन, बिना फास्ट और भरोसेमंद इंटरनेट के काम नहीं चलता। यही वजह है कि सही डेटा प्लान चुनना उतना ही जरूरी हो गया है जितना कि सही स्मार्टफोन खरीदना। भारत में अगर बात करें बेस्ट टेलीकॉम सेवाओं की, तो Jio लगातार अपने सस्ते और वैल्यू-फॉर-मनी प्लान्स के लिए यूज़र्स की पहली पसंद बन चुका है।
Jio न सिर्फ हाई-स्पीड डेटा देता है, बल्कि कई फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है, इसमें JioHotstar, Netflix, Prime Video, Sony Liv, Zee5 जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म शामिल हैं। Jio के प्लान मात्र 100 रुपये से शुरू होते हैं। अगर आप उन प्लान्स की तलाश में हैं जिनमें फ्री OTT का बोनस भी मिले, तो यहां आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन्स की पूरी लिस्ट तैयार है। आइए एक एक करके इन प्लांस के बारे में जानते हैं।
Jio का 195 रुपये का रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कम प्राइस में लंबे समय तक डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं। यह प्लान 90 दिनों के लिए 15GB डेटा देता है और 5G नेटवर्क के साथ भी कंपैटिबल है। सबसे बड़ी खासियत इस प्लान की यह है कि इसमें JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
अगर आपका मन अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म देखने का है, तो यह Jio का 445 रुपये का प्लान आपके लिए बेस्ट फिट बैठता है। इस प्लान में आपको की फायदे मिलते हैं, जैसे: इस प्लान में डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है, इसके अलावा प्लान आपको 100 SMS भी डेली प्रदान करता है। प्लान में यह सब आपको 28 दिनों के लिए मिल रहा है। इतना ही नहीं, प्लान में Sony Liv, Zee5, Lionsgate Play, Discovery+, FanCode, Sun NXT, Planet Marathi, Kanchha Lannka, HoiChoi, Chaupal के साथ साथ Jio TV और Jio AICloud का भी फ्री एक्सेस मिलता है।
अगर आप Prime Video देखना पसंद करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए ही बना है। इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है, इसके अलावा प्लान में 100 SMS डेली और Unlimited Calling का लाभ दिया जा रहा है। Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान का हिस्सा है, इतना ही नहीं, इस प्लान में Jio TV और Jio AICloud का एक्सेस भी दिया जा रहा है। इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडीटी के लिए मिलता है।
अगर आप Sony Liv और Zee5 दोनों का एक्सेस प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको 1,049 रुपये के प्राइस में आने वाला जियो प्लान खरीदना चाहिए, यह प्लान आपके लिए शानदार वैल्यू प्रदान कर सकता है। इस प्लान में आपको 2GB डेली डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS डेली का लाभ भी दिया जा रहा है। यह सब आपको 84 दिन की वैलिडीटी के लिए मिलता है। इतना ही नहीं, बेनेफिट में Jio TV + Jio AICloud का फ्री एक्सेस भी शामिल है।
अगर आप एक ऐसा प्लान खरीदना चाहते हैं जो आपको Netflix का एक्सेस प्रदमन करें तो आपको इस प्रीमियम प्लान को खरीद लेना चाहिए। इस प्लान में 3GB डेटा डेली के तौर पर आपको मिलता है, इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलता है, इसके अलावा इस प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इस प्लान में कंपनी Netflix का एक्सेस डे रही है। इसके अलावा इस प्लान में भी आपको JioTV और JioAICloud का एक्सेस मिलता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है।
यह भी पढ़ें: 2 हजार से कम में सालभर अनलिमिटेड बातें, डेली 2 GB डेटा और इतने सारे फ्री बेनिफिट, BSNL का सबसे तगड़ा ऑफर