BSNL plan with 84 days validity at cheapest price
भारत में टेलीकॉम कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला जारी है, जहां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सेवाएं और फ्रीबीज़ सबसे बड़ा हथियार बन चुके हैं. चाहे बात एयरटेल की हो, रिलायंस जियो की या फिर वोडाफोन आइडिया (Vi) की, सभी कंपनियां बेहतरीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पेश कर रही हैं, जिनमें डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G नेटवर्क एक्सेस और कई अन्य लाभ शामिल हैं. आगे हमनें इन टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के सबसे अच्छे और अनलिमिटेड 5G डेटा वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को लिस्ट किया है, जिन्हें आप बेहतर फायदे के लिए चुन सकते हैं.
एयरटेल का 449 रुपए वाला रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ाना 3GB डेटा, प्रतिदिन 100 SMS, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम की सुविधा (22 ओटीटी ऐप्स के साथ), अनलिमिटेड 5G डेटा और एक साल का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है.
इसके अलावा, 429 रुपए का प्लान भी उपलब्ध है जिसमें 2.5GB प्रतिदिन डेटा, एक महीने की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है. एयरटेल वेबसाइट पर सबसे ज़्यादा बिकने वाला प्लान 349 रुपए का है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी, रोज़ 2GB डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा और 449 रुपए वाले प्लान के सभी फायदे मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: सस्पेंस थ्रिलर की ‘बाप’ हैं ये 5 फिल्में, तीसरी वाली का तो हर कोई फैन, ओटीटी पर आज ही देख डालें
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता ट्रू 5G प्लान 349 रुपए का है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी, प्रतिदिन 2GB डेटा, JioAICloud एक्सेस, JioTV एक्सेस, प्रतिदिन 100 SMS और 90 दिनों का JioHotstar ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलता है. वहीं 449 रुपए का एक और प्लान है जिसमें 349 रुपए वाले प्लान के सभी फायदे मिलते हैं, साथ ही प्रतिदिन 3GB डेटा भी मिलता है, जो कि एक शानदार डील है.
वोडाफोन आइडिया का 479 रुपए वाला प्लान 48 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1GB डेटा और रोज़ 100 SMS मिलते हैं. Vi की वेबसाइट पर सबसे पॉपुलर प्लान 365 रुपए का है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी, प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G और रोज़ 100 SMS जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
इन तीनों टेलीकॉम कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स की तुलना करें तो हर कंपनी अपने यूज़र्स को लुभाने के लिए शानदार बेनिफिट्स दे रही है. अब यह आपके इस्तेमाल और ज़रूरतों पर निर्भर करता है कि आप कौन सा प्लान चुनते हैं.