airtel 60 days recharge plan offer daily 1.5 data and unlimited calls
भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक Airtel अपने करीब 40 करोड़ यूजर्स के लिए लगातार नए और वैल्यू-फॉर-मनी रिचार्ज प्लान्स पेश कर रही है। आज के दौर में सिर्फ कॉलिंग और डेटा ही नहीं, बल्कि OTT एंटरटेनमेंट भी लोगों की बड़ी जरूरत बन चुका है। इसी को ध्यान में रखते हुए Airtel अपने कई प्रीपेड प्लान्स में Netflix, Amazon Prime और JioHotstar जैसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस दे रहा है।
अगर आप फिल्मों, वेब सीरीज या लाइव स्पोर्ट्स के शौकीन हैं और हर महीने अलग-अलग ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेकर थक चुके हैं, तो Airtel के ये OTT बंडल प्लान्स आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
Netflix देखने वालों के लिए Airtel के कुछ खास प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं, जिनमें Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
598 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 50GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं 1729 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडीटी के साथ रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। इसके अलावा 1798 रुपये वाला प्लान 84 दिनों तक रोज 3GB डेटा के साथ आता है।
ये प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए हैं जो Netflix पर लगातार वेब सीरीज और फिल्में स्ट्रीम करते हैं और अलग से सब्सक्रिप्शन का खर्च नहीं उठाना चाहते।
Airtel कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान्स भी ऑफर कर रहा है, जिनमें Amazon Prime की मेंबरशिप फ्री मिलती है।
838 रुपये वाले प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं 1199 रुपये के प्लान में 84 दिनों तक रोज 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है।
Amazon Prime के साथ आपको Prime Video के अलावा फ्री डिलीवरी, शॉपिंग ऑफर्स और म्यूजिक जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं, जिससे यह प्लान और ज्यादा वैल्यू देता है।
अगर आप लाइव क्रिकेट, स्पोर्ट्स या टीवी शोज़ देखना पसंद करते हैं, तो Airtel के कई प्रीपेड प्लान्स में JioHotstar का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है।
Airtel के 398 रुपये, 399 रुपये, 449 रुपये, 598 रुपये, 1029 रुपये और 1729 रुपये जैसे कई प्लान्स में JioHotstar शामिल है। ये सभी प्लान्स डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आते हैं, जिससे कैजुअल व्यूअर से लेकर हार्डकोर स्पोर्ट्स फैन तक हर किसी की जरूरत पूरी हो जाती है।
अगर आप हर महीने Netflix, Prime या Hotstar का अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो आपका खर्च आसानी से बढ़ जाता है। Airtel के OTT बंडल प्रीपेड प्लान्स में एक ही रिचार्ज से आपको डेटा, कॉलिंग और एंटरटेनमेंट तीनों मिल जाते हैं। इससे न सिर्फ पैसे की बचत होती है, बल्कि रिचार्ज और सब्सक्रिप्शन मैनेज करने की झंझट भी खत्म हो जाती है।