Airtel का धमाका! पेश किया 40 रुपये के अंदर में धमाकेदार पैक, रोज मिलेगा 3GB डेटा, जानें क्यों है खास

Updated on 12-Jan-2026

Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. इसके पास कई सारे प्लान मौजूद हैं. कंपनी 22 रुपये से लेकर 361 रुपये तक का डेटा पैक उफलब्ध करवाती है. अब Airtel ने एक बार फिर अपने पोर्टफोलियो को बड़ा किया है. कंपनी ने अपना नया प्लान साल 2026 में पेश किया है. इस प्लान के साथ भी यूजर्स को डेटा का ही बेनिफिट मिलेगा. हालांकि, इसकी वैलिडिटी केवल 3 दिन की है.

Airtel ने इस प्लान को सेलेक्टेड सर्किल में उपलब्ध करवाया है. इसके साथ 3GB डेटा डेली मिलेगा. यानी 3 दिन में टोटल 9GB डेटा यूजर्स को मिलेंगे. आइए आपको एयरटेल के नए पैक के बारे में बताते हैं. यह पैक उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो अपने लिए ज्यादा डेटा चाहते हैं. इसकी कीमत 39 रुपये रखी गई है.

39 रुपये के पैक में क्या है खास?

एयरटेल का यह नया 39 रुपये का डेटा वाउचर उन यूजर्स के लिए वरदान है जिन्हें कम समय के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत होती है. इस प्लान के तहत कंपनी 3 दिनों की वैलिडिटी दे रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें आपको हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. यानी, तीन दिनों में आप कुल 9GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर हम गणित लगाएं, तो आपको 1GB डेटा की कीमत मात्र 4.3 रुपये पड़ रही है, जो मौजूदा बाजार दरों के हिसाब से बेहद किफायती है. ध्यान रहे कि डेटा कोटा खत्म होने के बाद, इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी और आपको 50 पैसे प्रति एमबी का चार्ज देना होगा.

क्या यह प्लान आपके राज्य में उपलब्ध है?

यही वह ‘कैच’ है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए. एयरटेल ने फिलहाल इस प्लान को ‘पैन-इंडिया’ (पूरे भारत में) लॉन्च नहीं किया है. यह एक रीजन-स्पेसिफिक (Region Specific) ऑफर है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्लान केवल तीन सर्कल्स में उपलब्ध है: उत्तर प्रदेश (पूर्व), महाराष्ट्र और तमिलनाडु. अगर आप इन राज्यों के एयरटेल यूजर हैं, तो आप एयरटेल थैंक्स ऐप या वेबसाइट के जरिए इसे रिचार्ज कर सकते हैं. अन्य राज्यों के यूजर्स को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. साथ ही, इसे एक्टिवेट करने के लिए आपके नंबर पर पहले से कोई बेस प्लान (एक्टिव वैलिडिटी) होना जरूरी है.

33 रुपये बनाम 39 रुपये: कौन सा है बेस्ट?

एयरटेल के पास पहले से एक 33 रुपये का डेटा पैक मौजूद है. अगर हम दोनों की तुलना करें, तो नया 39 रुपये वाला प्लान बहुत आगे निकल जाता है. 33 रुपये वाले पैक में आपको सिर्फ 1 दिन की वैलिडिटी और कुल 2GB डेटा मिलता है.

वहीं, सिर्फ 6 रुपये ज्यादा खर्च करके (39 रुपये में), आपको 2GB की जगह 9GB डेटा और 1 दिन की जगह 3 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. यानी 6 रुपये में 7GB एक्स्ट्रा डेटा! अगर आप यूपी ईस्ट, महाराष्ट्र या तमिलनाडु में हैं, तो 33 रुपये वाला रिचार्ज करना घाटे का सौदा होगा, क्योंकि 39 रुपये वाला पैक कहीं ज्यादा वैल्यू (Value for Money) देता है.

अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: वेदों की चोरी और मत्स्यावतार का रहस्य! OTT पर नई सीरीज ‘देवखेल’, कर लें देखने की प्लानिंग

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :