Airtel ने पेश किया Rs 251 की कीमत वाला डाटा वाउचर 50GB मिल रहा है डाटा

Updated on 20-May-2020
HIGHLIGHTS

Airtel ने नया Rs 251 की कीमत में आने वाला डाटा रिचार्ज वाउचर लॉन्च किया है

एयरटेल के इस प्लान में आपको 50GB डाटा बेनिफिट मिल रहा है

इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Airtel ने अपने Rs 98 की कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान को भी रिवाइज्ड किया है

Airtel ने 251 रुपये में एक नया 4G डाटा वाउचर लॉन्च किया है। यह प्रीपेड डाटा पैक ग्राहकों को कुल 50GB डाटा प्रदान करता है और यह बिना किसी वैधता के साथ आता है। Airtel के इस नए पैक पर कोई दैनिक डाटा कैप नहीं है, और सब्सक्राइबर को अपनी सुविधानुसार 50GB का उपयोग करने की अनुमति एयरटेल इस प्लान में मिल रही है। डाटा वैधता को आपके वर्तमान प्लान की वैधता के साथ ही इस रिचार्ज प्लान में जोड़ दिया जाता है, जिसके बाद आप इस प्लान को अपने वर्तमान प्लान के साथ ही भी इस्तेमाल कर सकते हैं। टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel ने अपने Rs 98 की कीमत में आने वाले रिचार्ज में भी कुछ बदलाव किये हैं, इस प्लान की वैधता में भी बदलाव नजर आ रहे हैं।

Rs 251 वाले डाटा वाउचर में क्या मिल रहा है

नए एयरटेल Rs 251 वाले प्रीपेड डाटा पैक की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Airtel की ओर से आपको इस प्लान में 50GB अतिरिक्त 4G डाटा मिलता है जिसमें आपको अलग से कोई भी वैलिडिटी नहीं मिल रही है। Airtel के इस पैक की वैधता केवल आपके वर्तमान यानी बेस की वर्तमान वैधता पर निर्भर करती है। सुनिश्चित करें कि आपके हाथों में पर्याप्त वैधता होने पर आप इस एयरटेल डाटा वाउचर को रिचार्ज करें। 

इतना नहीं आपको बता देते हैं कि Airtel की ओर से उसके Rs 98 वाले डाटा प्लान में भी बदलाव किये हैं, कंपनी की ओर से यानी एयरटेल ने इस प्लान की वैलिडिटी को पूरी तरह से ख़त्म कर दिया है, हालाँकि इसके पहले तक इस प्लान में यानी Airtel के Rs 98 वाले डाटा वाउचर में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब इस प्लान की वैलिडिटी को ख़त्म करके इसे आपके वर्तमान बेस प्लान की वैलिडिटी से जोड़ दिया गया है। Rs 98 वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को कुल 12GB  डाटा मिलता है जिसमें कोई मूल वैधता नहीं है। अभी हाल में एयरटेल की ओर से इस प्लान में मात्र 6GB डाटा ही ऑफर किया जाता था, जिसे बाद में 12GB कर दिया गया था। इन दोनों ही Airtel Plans को कंपनी की वेबसाइट पर एयरटेल के प्रीपेड प्लान सेक्शन के अंदर देखा जा सकता है। 

Airtel का हाल ही में आया रिचार्ज प्लान

गौरतलब हो कि, Airtel की ओर से अभी हाल ही में अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए नया एनुअल रीचार्ज प्लान पेश किया है जिसका दाम Rs 2498 रखा गया है। इस नए प्लान की अवधि 365 दिन की है। Rs 2498 का यह प्लान एयरटेल की वैबसाइट पर लिस्टेड है। प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल का लाभ मिलता है। साथ ही ग्राहक हर रोज़ 100 SMS का भी उपयोग कर सकते हैं।

अन्य विकल्पों में ZEE5 प्रीमियम, Airtel Xstream और Wynk Music का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी शामिल है। इसके अलावा, Airtel यूज़र्स को फोंस के लिए एंटी-वायरस प्रोटेक्शन, फ्री हैलोट्यून्स और Shaw Academy के लिए फ्री क्लासेज़ का लाभ मिलेगा। साथ ही यूज़र्स को FASTag पर Rs 150 का कैशबैक भी मिलेगा।

इस प्लान की तुलना में जियो का हाल ही में लॉन्च हुआ वर्क फ्रोम होम प्लान है जो Rs 2,399 में आता है। इस प्लान में 365 दिन के लिए हर रोज़ 2GB डाटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा, पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स शामिल है।

Rs 2,398 और Rs 1,498 के एयरटेल के प्लांस भी 365 दिन की वैधता के साथ आते हैं। Rs 2,398 के प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा, 100SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स का लाभ मिलता है। साथ ही हैलो ट्यून्स, ZEE5 प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन, एंटी-वायरस, Wynk Music का फी सब्स्क्रिप्शन, Airtel Xstream Premium और FASTag पर Rs 150 का कैशबैक मिलता है। प्लान में Shaw Academy की 28 दिन की क्लास का लाभ भी मिलता है।

Airtel के अन्य प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के बारे में यहाँ जानें

 

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :