Airtel 279 Data Pack - Kannada News
भारती एयरटेल के पोर्टफोलियो में कई प्रीपेड प्लांस है जो ग्राहकों को 5G ऑफर करते हैं। आज हम Airtel के सबसे सस्ते 5G प्लान के बारे में बात करने वाले हैं। इस टेलिकॉम कंपनी ने देश के कई हिस्सों में अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर दिया है। जो लोग एयरटेल के 2GB डेली डेटा प्लांस के साथ रिचार्ज करते हैं उन्हें अनलिमिटेड 5G फ्री में मिलता है। एयरटेल का सबसे सस्ता 5G प्लान 379 रुपए में आता है। यह प्रतिस्पर्धियों के सबसे सस्ते 5G प्लांस की तुलना में ज्यादा महंगा है।
Vodafone Idea (Vi) अपने ग्राहकों को 299 रुपए से शुरू होने वाले प्लान के साथ फ्री 5G ऑफर करता है। Reliance Jio अपने 198 रुपए वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G देता है। तो इस तरह यह साफ है कि एयरटेल का प्लान सबसे महंगा है। लेकिन इसी बीच, एयरटेल के प्लान के साथ यूजर्स को काफी अच्छे बेनेफिट्स भी मिलते हैं। आइए देखते हैं कि वो बेनेफिट्स क्या हैं।
यह भी पढ़ें: बिजली बिल कम, ठंडक ज्यादा! चुभती गर्मी में सर्दी का एहसास देते हैं ये 5 एयर कूलर, बंद कमरे में भी फुल ठंडक
एयरटेल का 379 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। यह इस टेल्को का बेस 2GB डेली डेटा प्लान है। कंपनी इस प्लान को 5G के अतिरिक्त बेनेफिट के साथ ऑफर करती है। इस प्लान के साथ एक महीने के लिए 300GB 5G डेटा मिलता है। इसी के साथ, यूजर्स को Airtel Xstream Play का फ्री एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी 28 दिन है।
एयरटेल का 379 रुपए वाला प्लान उन बेस्ट 5G प्लांस में से एक है जिनके साथ आप जा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह प्लान पर्याप्त सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है और वो भी एक ऐसी कीमत पर जहां ग्राहक इस सब्स्क्राइब कर सकते हैं और इसके साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। एयरटेल यूजर्स इस प्लान को यह समझने के लिए ट्राई कर सकते हैं कि उन्हें एक ज्यादा लॉन्ग-टर्म 5G प्लान के लिए अपने पैसे खर्च करने चाहियें या नहीं।
Airtel के पास और भी प्लांस हैं जो 5G के साथ आते हैं। साथ ही ग्राहकों के लिए सालाना वैलीडिटी वाले प्लांस भी मौजूद हैं। उन्हें आप एयरटेल की वेबसाइट – https://airtel.in/ या कंपनी के मोबाइल ऐप – Airtel Thanks पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 का डिजाइन हुआ ऑफ़िशियली टीज़, इस बार होगा सबसे बड़ा धमाका, जानें क्या कुछ होगा यूनिक