Airtel plan
भारत का दूसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर Bharti Airtel अब JioHotstar के साथ आने वाले प्रीपेड प्लांस ऑफर कर रहा है। अगर आप कंफ्यूज़ हैं तो चिंता न करें, ये वही प्लांस हैं जिनके साथ Disney+ Hotstar का सब्स्क्रिप्शन मिलता था। डिज़्नी+ हॉटस्टार प्लेटफॉर्म अब बदलकर जियोहॉटस्टार हो गया है और डिज़्नी+ हॉटस्टार और जियोसिनेमा दोनों का कॉन्टेन्ट एक ही जगह ऑफर करता है।
इसका मतलब है कि Game of Thrones, House of the Dragons और अन्य जैसे टाइटल हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर वापस आ गए हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप JioHotstar, इसके सब्स्क्रिप्शन प्लांस, और अब JioCinema और Disney+ Hotstar का क्या होगा इसके बारे में डिटेल में जान सकते हैं। अभी के लिए, आइए हम JioHotstar के साथ आने वाले एयरटेल के प्रीपेड रिचार्ज प्लांस पर अपना फोकस रखते हैं।
यह भी पढ़ें: JioHotstar ने लॉन्च होते ही जमा लिया दबदबा! अब JioCinema और Disney+ Hotstar का क्या होगा? जानें
एयरटेल ग्राहकों के लिए उपलब्ध सबसे महंगा प्रीपेड रिचार्ज ऑप्शन 3999 रुपए का है। यह प्लान 365 दिनों के लिए डिज़्नी+ हॉटस्टार (जो अब जियोहॉटस्टार है) के साथ आता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा, 2.5GB डेली डेटा और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर करता है। इस प्लान के अन्य बेनेफिट्स एयरटेल एक्सट्रीम प्ले सब्स्क्रिप्शन, अपोलो 24|7 और फ्री हैलोट्यून्स हैं। ध्यान दें कि यह इस प्लान के साथ मिलने वाला JioHotstar Mobile सब्स्क्रिप्शन है।
लिस्ट का दूसरा प्लान 1029 रुपए का है। एयरटेल का 1029 रुपए वाला प्लान 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS के साथ आता है। इस प्लान के तहत आपको 3 महीनों के लिए JioHotstar Mobile का सब्स्क्रिप्शन मिलता है। यूजर्स को इसमें एक्सट्रीम प्ले सब्स्क्रिप्शन, रिवॉर्ड्समिनी सब्स्क्रिप्शन, अपोलो 24|7 सर्कल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे अतिरिक्त बेनेफिट्स भी मिलते हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
आखिर में आता है 398 रुपए वाला प्लान। यह इस लिस्ट में सबसे किफायती विकल्प है। Airtel का 398 रुपए वाला प्लान केवल 28 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, हर दिन 100 SMS और 28 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार मोबाइल का फ्री एक्सेस ऑफर करता है। इस प्लान में भी फ्री हैलोट्यून्स शामिल हैं।