अगर हम Airtel की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें तो अब आपको यहाँ Rs 2398 की कीमत में आने वाला एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान नहीं देखने को मिलने वाले है। Airtel का यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, साथ ही इसमें आपको 1.5GB डेली डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर की जा रही थी। हालाँकि अब कंपनी की ओर से अपने इस प्लान पर रोक लगा दी गई है। आपको बता देते हैं कि एयरटेल की साईट पर भी अब आपको यह प्लान नजर आने वाला है। इसका मतलब है कि अब एयरटेल के पास Rs 2498 की कीमत में आने वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान ही बचा है, जो आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई-स्पीड डाटा और 365 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि जियो को कड़ी टक्कर देने की नियत से एयरटेल ने एक नया दांव चला है। आपको बता देते है कि कंपनी की ओर से एक नया फ्री डाटा कूपन ऑफर किया जा रहा है, जो आपको लगभग 6GB तक हाई-स्पीड डाटा ऑफर करता है, अर्थात् एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स को यह ऑफर मिल सकता है।
अगर हम एयरटेल के Rs 2398 की कीमत में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि अब आपको यह एयरटेल की साईट पर नजर नहीं आ रहा है। इस जानकारी को सबसे पहले OnlyTech की ओर से सबके सामने रखा गया है। इसके अलावा यह प्रीपेड प्लान अब किसी थर्ड पार्टी रिचार्ज चैनल जैसे गूगल पे और Paytm के माध्यम से भी खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है।
अगर हम Airtel के Rs 2498 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान की अवधि 365 दिन की है। Rs 2498 का यह प्लान एयरटेल की वैबसाइट पर लिस्टेड है। प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल का लाभ मिलता है। साथ ही ग्राहक हर रोज़ 100 SMS का भी उपयोग कर सकते हैं।
अन्य विकल्पों में ZEE5 प्रीमियम, Airtel Xstream और Wynk Music का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी शामिल है। इसके अलावा, Airtel यूज़र्स को फोंस के लिए एंटी-वायरस प्रोटेक्शन, फ्री हैलोट्यून्स और Shaw Academy के लिए फ्री क्लासेज़ का लाभ मिलेगा। साथ ही यूज़र्स को FASTag पर Rs 150 का कैशबैक भी मिलेगा।
इस प्लान की तुलना में जियो का हाल ही में लॉन्च हुआ वर्क फ्रोम होम प्लान है जो Rs 2,399 में आता है। इस प्लान में 365 दिन के लिए हर रोज़ 2GB डाटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा, पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स शामिल है।
Rs 2,398 और Rs 1,498 के एयरटेल के प्लांस भी 365 दिन की वैधता के साथ आते हैं। Rs 2,398 के प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा, 100SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स का लाभ मिलता है। साथ ही हैलो ट्यून्स, ZEE5 प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन, एंटी-वायरस, Wynk Music का फी सब्स्क्रिप्शन, Airtel Xstream Premium और FASTag पर Rs 150 का कैशबैक मिलता है। प्लान में Shaw Academy की 28 दिन की क्लास का लाभ भी मिलता है।
Airtel के अधिक रीचार्ज प्लान जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।