Airtel plan with unlimited 5G data and voice calling for 84 days
ICC Cricket World Cup 2023 के लिए Airtel की ओर से Airtel Users के लिए एक धमाका ऑफर की घोषणा की गई है, असल में Airtel की ओर से Cricket Plans को पेश किया गया है। इन Prepaid Plans की मदद से ग्राहक World Cup 2023 का लाभ लेने वाले हैं।
कंपनी की ओर से एक स्टैटमेंट में कहा गया है कि, “Airtel DTH की ओर से Special Recharge Offers के लिए Star के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा अब Star Sports Portfolio से चैनल्स को ऐड करने की प्रोसेस को भी बेहद आसान कर दिया गया है।”
अब हम जानते है कि Airtel इस प्लान में ग्राहकों को 2 दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रहा है। हालांकि इस प्लान में इसके अलावा अन्य कोई भी लाभ नहीं दिया जा रहा है।
99 रुपये की कीमत वाले प्लान के जैसे ही Airtel के 49 रुपये वाले प्लान में भी ग्राहकों मात्र डेटा ही ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में भी कॉलिंग, SMS या अन्य किसी सेवा का लाभ नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें: Industry – First ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ जल्द भारत में आएगा Oppo Find N3 Flip, देखें डिटेल्स | Tech News
ओपनसिग्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारती एयरटेल के यूजर्स इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी/ICC) वर्ल्ड् कप 2023 के स्टेाडियमों में नेटवर्क के बेहतरीन अनुभव और सबसे तेज अपलोड स्पीसड का आनंद उठाते हैं।
05 अक्टूलबर, 2023 से शुरू हुए आईसीसी वर्ल्डभ कप के पहले ही ओपनसिग्नपल ने भारतीय मोबाइल ऑपरेटर्स की परफॉरमेंस का आंकलन करने के लिए सभी स्टेेडियमों में मोबाइल नेटवर्क के अनुभव को परखा है। खासकर 5G नेटवर्क पर एयरटेल ने सभी स्टे डियमों में वॉइस ऐप्सो के साथ सबसे बढि़या अनुभव दिया है।