Airtel Black offers Rs 399 Plan
भारत का दूसरा सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel के पास कुछ ऐसे डेटा वाउचर्स हैं जो एक दिन की सर्विस वैलीडिटी के साथ आते हैं। इस लिस्ट में ऐसे चार प्लांस हैं। जिन प्लांस के बारे में हम बात कर रही हैं उनकी कीमतें 22 रुपए से शुरू होती हैं और 49 रुपए तक जाती हैं। इन चार प्लांस का इस्तेमाल भारती एयरटेल के वो यूजर्स कर सकते हैं जो एक शॉर्ट-टर्म डेटा वाउचर तलाश रहे हैं। ये डेटा वाउचर्स केवल एक एक्टिव सर्विस वैलीडिटी प्लांस के ऊपर ही काम करेंगे। आइए इन प्लांस पर डिटेल में एक नज़र डालते हैं और इनके बेनेफिट्स समझते हैं।
एयरटेल का 22 रुपए वाला पैक 1GB डेटा और 1 दिन की वैलीडिटी के साथ आता है। इसके बाद इसके पास एक 26 रुपए वाला प्लान है जिसमें 1.5GB डेटा मिलता है। इन प्लान की वैलीडिटी भी एक दिन की है।
यह भी पढ़ें: 8 एपिसोड वाली सबसे डरावनी सीरीज, हॉस्टल की दीवारों से झांकता डर नस-नस में भर देगा खौफ, अपने रिस्क पर देखें!
इसके बाद 33 रुपए और 49 रुपए वाले प्लांस क्रमश: 2GB डेटा और अनलिमिटेड डेटा के साथ आते हैं। इन दोनों प्लांस की वैलीडिटी भी एक दिन की है। 49 रुपए वाला प्लान ट्रूली अनलिमिटेड डेटा ऑफर नहीं करता, बल्कि इसमें 20GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है जो एक दिन के लिए अनलिमिटेड जैसा ही है। हालांकि, 20GB कंज़्यूम होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। अपनी जरूरतों के अनुसार यूजर्स एक उचित प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।
ये प्लांस देशभर में सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। बस एक चीज जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए वो यह है कि ये डेटा कैरी फॉरवर्ड नहीं होता, यानी अगर बिना इस्तेमाल किया डेटा थोड़ा भी बच गया है तो प्लान की वैलीडिटी एक्सपायर होने के बाद उसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। यहां अनलिमिटेड डेटा प्लान की लिमिट 20GB है, इसलिए इस प्लान के साथ केवल तभी रिचार्ज करना चाहिए जब यूजर को बहुत सारे 4G डेटा की जरूरत हो, वर्ना सस्ते प्लांस आपके लिए काफी होंगे।
साथ ही, यह भी ध्यान दें कि कहीं आपके प्लान में पहले से तो 5G नहीं है। अगर हां, तो आपको हर महीने 300GB 5G डेटा भी मिलता है। इसलिए आपको डेटा वाउचर्स की जरूरत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: भारत में जल्द आने वाला है OnePlus 13s, लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी के अलावा देखें डिजाइन, कलर ऑप्शन और स्पेक्स