अचानक से दामों में कटौती रिलायंस जिओ के लॉन्च से पहले बड़े पैमाने पर देखने को मिल रही है. कहा जा रहा है कि 15 अगस्त को ये सेवा भारत में लॉन्च की जायेगी.
एयरटेल और आईडिया के बाद अब वोडाफ़ोन ने भी अपने डाटा पैक से मिलने वाले फायदे में 67% की बड़ी बढ़ोत्तरी की है. यानी अब आपको उसी कीमत में लगभग 67% ज्यादा डाटा मिलने वाला है.
आपको बता दें कि अब आप अपने एक्सिटिंग पैक में ही 67% का और फायदा उठा सकते हैं. ये आपको एक अतिरिक्त फायदे के रूप में दिया जा रहा है. यानी आपको पैसे तो उतने ही देने होंगे लेकिन आपको इसके लिए अब 67% अधिक डाटा मिलेगा.
इस नए ऑफर के तहत आपको वोडाफ़ोन कई बड़े ऑफर दे रहा है जैसे, 3GB 3G/4G मासिक रिचार्ज की कीमत वही रहने वाली है और डाटा आपको ज्यादा मिलने वाला है. अब आपको Rs. 650 वाले पैक के साथ 67% ज्यादा फायदा मिलने वाला है. इसके साथ साथ आपको Rs. 449 वाले 3G/4G पैक के साथ 50% ज्यादा डाटा मिलने वाला है साथ ही आपको इसके डाटा में भी 2GB से 3GB का बड़ा फायदा मिलने वाला है. इसके साथ साथ Rs. 999 वाले 3G/4G पैक में अब आपको 10GB डाटा मिलने वाला है यानी लगभग 54% का और अधिक फायदा आपको मिलेगा.
साथ ही बता दें कि आपको Rs. 39 वाले छोटे पैक के साथ 5 दिन की वैधता और 225MB डाटा मिलता था अब आपको यह 160MB मिलने वाला है साथ ही बता दें कि इसमें आपको लगभग 41% का फायदा होने वाला है. साथ साथ अगर आप Rs. 12 वाला 3G/4G पैक इस्तेमाल करते हैं तो इसमें भी आपको लगभग 67% का फायदा होने वाला है.