Reliance Jio Rs.1029 Plan Details
कुछ महीने पहले TRAI ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को केवल कॉलिंग और एसएमएस वाले सस्ते रिचार्ज प्लांस पेश करने का निर्देश दिया था। TRAI के इस नियम के बाद Jio ने भारत में कॉलिंग और एसएमएस के साथ दो किफायती रिचार्ज प्लांस लॉन्च किए थे। इस कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दो नए वॉइस ओनली प्लांस लिस्ट किए, जिनमें यूजर्स को 336 दिनों तक की लंबी वैलीडिटी मिलेगी। ये प्लांस उन यूजर्स के लिए सबसे बेस्ट हैं जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है।
रिलायंस जियो के ये प्लांस खास तौर से उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होते हैं जो सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस का इस्तेमाल करते हैं या फिर डेटा के लिए सिर्फ WiFi पर निर्भर हैं। ये प्लांस 84 दिन और 336 दिन की वैलीडिटी के साथ आते हैं। इनकी कीमतें क्रमश: 448 रुपए और 1748 रुपए हैं। यूजर्स को जियो के इन दोनों प्लांस में ढेर सारे लाभ मिलते हैं। आइए इनके बारे में सभी डिटेल्स जानते हैं।
जियो का 448 रुपए वाला प्लान 84 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके आलवा, यूजर्स को JioTV और JioAICloud जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है। इसके साथ आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर जी भरकर कॉलिंग कर सकते हैं।
जियो का 1748 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 336 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को देश में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉल्स का लाभ मिलता है। इसी के साथ इसमें 3600 फ्री एसएमएस और फ्री नेशनल रोमिंग भी शामिल है। यह प्लान JioTV और JioAICloud जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी देता है, ताकि यूजर्स मनोरंजन का पूरा आनंद ले सकें।
जियो ने अपनी प्रीपेड प्लांस लिस्ट में से दो पुराने रिचार्ज प्लांस को हटा दिया था। उन प्लांस की कीमतें 479 रुपए और 1899 रुपए थीं। 1899 रुपए रुपए वाले प्लान में 24GB डेटा 336 दिनों की वैलीडिटी के साथ मिलता था, जबकि 479 रुपए वाला प्लान 84 दिनों की वैलीडिटी के साथ 6GB डेटा ऑफर करता था।
यह भी पढ़ें: 5 बेस्ट पोर्टेबल एसी: झुलसती गर्मी में देते हैं सर्दी का एहसास, घर को मिनटों में बना देते हैं शिमला-मनाली