jio new cheapest recharge plan 2026 daily data Unlimited 5G free JioHotstar
अगर आप तेज़ इंटरनेट, भरपूर डेटा और एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज एक साथ चाहते हैं, तो जियो होम का 3333 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक दमदार विकल्प बन सकता है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें रेगुलर वैलिडिटी के साथ 7 दिन की अतिरिक्त फ्री सर्विस भी दी जा रही है। यूजर्स को इस प्लान में न सिर्फ हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड मिलता है, बल्कि ढेर सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म और 1000 से ज्यादा टीवी चैनलों का एक्सेस भी दिया जाता है। इसके अलावा, इसमें फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी शामिल है।
जियो होम के 3333 रुपये वाले इस प्लान की कुल वैलिडिटी तीन महीने की है, जिसमें 7 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी जोड़ी गई है। इंटरनेट इस्तेमाल के लिए कंपनी इसमें 100Mbps तक की स्पीड ऑफर कर रही है। डेटा की बात करें तो यूजर्स को 1000GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, साथ ही 90 दिनों के लिए 150GB अतिरिक्त डेटा भी दिया जा रहा है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। एंटरटेनमेंट के लिए इसमें 1000 से अधिक टीवी चैनल उपलब्ध हैं और JioHotstar, SonyLIV और ZEE5 समेत कुल 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
जियो होम के इसी ऑफर में एक और वैरिएंट भी शामिल है, जिसकी वैलिडिटी भी तीन महीने की है और इसमें भी 7 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दी जाती है। इस प्लान में इंटरनेट स्पीड 30Mbps तक मिलती है। डेटा बेनिफिट्स में यूजर्स को 1000GB हाई-स्पीड डेटा के साथ 90 दिनों के लिए 100GB अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है। यह प्लान भी फ्री वॉइस कॉलिंग सपोर्ट करता है और इसमें 1000 से ज्यादा टीवी चैनलों का एक्सेस मिलता है। ओटीटी कंटेंट के लिए यहां भी JioHotstar, SonyLIV और ZEE5 समेत कुल 12 ओटीटी ऐप्स का लाभ दिया जा रहा है।
अगर आप एक जॉब पर्सन हैं और वर्क फ्रॉम होम करते हैं तो आपके लिए ये प्लान्स किसी वरदान से कम नहीं हैं। इतना ही नहीं, अगर आप फिल्में और वेब सीरीज वगैरह देखने में दिलचस्पी रखते हैं, तो काम के साथ-साथ आपको मनोरंजन का भी भरपूर आनंद मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Kohrra 2 OTT Release: दिमाग फाड़ मर्डर मिस्ट्री लेकर आ रहे बरुण सोबती और मोना सिंह, जानें कब होगी रिलीज़