Blood Moon 2025: होली के दिन ही साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें टाइमिंग और बाकी डिटेल्स, अभी समझ लें देखने का तरीका

Updated on 13-Mar-2025

Total Lunar Eclipse 2025: इस बार 14 मार्च को होली मनाई जा रही है. हालांकि, देश के कई हिस्सों में 15 मार्च को भी होली मनाई जा रही है. लेकिन, इस बार होली के साथ चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. 13-14 मार्च 2025 की रात को एक पूर्ण चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इसको ब्लड मून भी कहा जाता है. यह तब होता है जब पृथ्वी, सूरज और चांद एक सीध में आते हैं और पृथ्वी की छाया चांद पर पड़ती है. भारत में होली के साथ यह ग्रहण खास चर्चा में है तो आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.

कब और कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण?

14 मार्च 2025 को होने वाला यह पूर्ण चंद्र ग्रहण चांद को लाल रंग में रंगा दिखाई देगा. जिसे ‘Blood Moon’ कहते हैं. लेकिन भारत में यह दिखाई नहीं देगा. इसको अमेरिका, पश्चिमी यूरोप और अटलांटिक महासागर के इलाकों में रहने वाले लोग इसे देख सकेंगे. साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7-8 सितंबर 2025 को होगा, जो भारत में भी दिखेगा. उस वक्त स्काईवॉचर्स के लिए येहशानदार मौका होगा.

होली के साथ चंद्र ग्रहण का संयोग

14 मार्च का ग्रहण होली के दिन पड़ रहा है, जो वसंत के आगमन और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. ऐसा संयोग कम ही देखने को मिलता है. सदियों से चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) को लोग वैज्ञानिक और आध्यात्मिक नजरिए से देखते आए हैं. कई संस्कृतियों में इसे जीवन और प्रकृति पर असर डालने वाला माना जाता है.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

आध्यात्मिक महत्व क्या है?

हिंदू मान्यताओं में चंद्र ग्रहण को शक्तिशाली घटना माना जाता है. लोग इसे ध्यान, आत्म-चिंतन और बदलाव का समय मानते हैं. ज्योतिषी कहते हैं कि ग्रहण व्यक्तिगत जिंदगी में नई शुरुआत का संकेत हो सकता है. चूंकि मार्च का ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए सूतक काल (अशुभ माना जाने वाला समय) लागू नहीं होगा. लेकिन सितंबर के ग्रहण के दौरान कई लोग पारंपरिक रीति-रिवाज फॉलो कर सकते हैं.

भारत में अगला मौका

सितंबर 2025 का चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा. यह खगोलशास्त्रियों और आध्यात्मिक लोगों, दोनों के लिए खास होगा. इसको 7-8 सितंबर की रात को देखा जा सकता है. तब तक भले ही चांद का रंग न दिखे लेकिन 14 मार्च को होली के रंगों का मजा लें.

चंद्र ग्रहण देखने का तरीका

NASA जैसी अंतरिक्ष एजेंसियां और कई ऑब्जर्वेटरीज इस इवेंट को लाइव स्ट्रीम करेंगी. NASA की ऑफिशियल वेबसाइट (nasa.gov) या उनके सोशल मीडिया चैनल्स जैसे YouTube पर जाएं. NASA इसे अपने YouTube चैनल और NASA+ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दिखाएगा.

Timeanddate.com इस ग्रहण का लाइव स्ट्रीम उपलब्ध कराएगा. ये वेबसाइट दुनिया भर के दर्शकों के लिए आसान और फ्री ऑप्शन है. बस साइट पर विजिट करें और लाइव सेक्शन चेक करें.

कब शुरू होगा?

ग्रहण 14 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह 9:27 बजे शुरू होगा, पीक 12:28 बजे होगा, और 3:30 बजे खत्म होगा. चूंकि यह दिन का वक्त है तो भारत में चांद दिखाई नहीं देगा. लेकिन स्ट्रीमिंग के जरिए आप इसे रियल-टाइम में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :