ZTE ने कहा है कि वह 17 अक्टूबर को चीन में अपना एक इवेंट करने वाली है. और ये इवेंट कुछ सूत्रों के अनुसार नूबिया से सम्बंधित होने के आसार हैं. और हो सकता है कि इस इवेंट में ZTE अपना नया नूबिया स्मार्टफ़ोन पेश करे.
हालाँकि आपको बता दें कि ये डिवाइस असल में कौन सा होने वाला है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है पर कुछ अफवाहों के माध्यम से कहा जा सकता है कि ये स्मार्टफ़ोन नूबिया Z11 मिनी S हो सकता है. और इसमें एक ड्यूल-रियर कैमरा फीचर भी होने वाला है. इसके साथ ही इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं अगर हम पिछले फोंस से इनकी तुलना करें तो.
इसके अलावा हुवावे हॉनर द्वारा भी एक स्मार्टफ़ोन पेश किया जाना है जिसका नाम हॉनर 6X है. उम्मीद के अनुसार, हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन 18 अक्टूबर को पेश होगा. कंपनी इस दिन चीन में एक इवेंट का आयोजन भी कर रही है. ख़बरों के अनुसार कंपनी ने इस इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट भी भेज दिए हैं. अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENNA पर भी देखा गया था. इस लिस्टिंग के जरिये इस स्मार्टफ़ोन के कई फीचर्स भी सामने आये थे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इस लिस्टिंग के अनुसार, हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन को मेटल बॉडी के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले, 3GB रैम, किरिन 650 प्रोसेसर मौजूद होगा. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. साथ ही इस फोन में 3340mAh की बैटरी भी मौजूद होगी.
इसके साथ ही इस लिस्टिंग में बताया गया है कि इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मौजूद हो सकते हैं. सामने के तरफ इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. इस फोन में पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर और LED फ़्लैश भी मौजूद होगी. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन होगा और इसमें 4G LTE का सपोर्ट भी मौजूद होगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 1,000 Yuan के आस-पास होने की उम्मीद है.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा इको 3G स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत महज़ Rs. 2,400
इसे भी देखें: नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र
मुख्य तस्वीर काल्पनिक है!