ZTE ब्लेड V6 और Axon मिनी दोनों ही स्मार्टफोंस को आप दिल्ली में मौजूद सभी हॉटस्पॉट्स से 26 जुलाई से ले सकते हैं.
ZTE ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोंस ZTE ब्लेड V6 और Axon मिनी को लॉन्च किया है और इनकी कीमत क्रमश: Rs. 9,999 और Rs. 23,599 है. इन स्मार्टफोंस को आप दिल्ली में मौजूद सभी हॉटस्पॉट्स से 26 जुलाई से ले सकते हैं.
अगर बात करें ड्यूल-सिम आधारित ZTE ब्लेड V6 स्मार्टफ़ोन की तो आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही इसमें 1.3Ghz का मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 2GB की रैम भी दी गई है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसके अलावा इसमें 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 2200mAh क्षमता की एक बैटरी भी दी गई है और बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 पर चलता है.
इसके अलावा अगर दूसरे फ़ोन ZTE AXON मिनी की बात करें तो इसमें 5.2-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. बता दें कि इसमें 1.2Ghz ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन 5.1 एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. इसमें आपको 3GB की रैम दी गई है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इसमें आपको 2800mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.