असुस Zenfone 3 के यूजर्स काफी समय से एंड्राइड नौगट के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे. अब आखिरकार कंपनी ने नया अपडेट दे ही दिया है. इस नए अपडेट में आपका फोन पुराने एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम से अपडेट होकर नए एंड्राइड नौगट पर आ जाएगा. कंपनी ने इस नए अपडेट में बैटरी सेविंग फीचर तथा मल्टी-विंडो सपोर्ट को जोड़ा है. इतना ही नहीं, कंपनी ने इस अपडेट में यूजर इंटरफ़ेस के डिजाईन को भी सुधारा है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
Zenfone 3 दो वैरिएंट में उपलब्ध है. पहले वैरिएंट में 5.2-इंच की FHD डिस्प्ले, 3GB की रैम, और 32GB की उपलब्ध है, वहीं दूसरे वैरिएंट में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले, 4GB की रैम, और 64GB की स्टोरेज क्षमता मौजूद है. इन दोनों ही वैरिएंट्स में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है
इसे भी देखें: दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर तथा 128GB रोम से लैस यह स्मार्टफोन होने वाला है लॉन्च
साथ ही इसमें एक 16MP का रियर कैमरा Pixelkster 3.0 और Tritech ऑटोफोकस के साथ दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है, यह स्मार्टफोन जेन UI3.0 के साथ एंड्राइड मार्शमैलो पर आधारित है, इसके 5.2-इंच वाले वैरिएंट में 2650mAh क्षमता की बैटरी और 5.5-इंच वाले वैरिएंट में 3000mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है.
इसे भी देखें: 6GB रैम से लैस सैमसंग C9 प्रो जल्द होने वाला है इंडिया में लॉन्च
अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन: Asus Zenfone 3 अमेज़न पर 21,190/- रूपये में खरीदें