Zen मोबाइल ने सोमवार को अपना एक नया स्मार्टफ़ोन Zen ऐडमायर स्टार लॉन्च किया है और इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 3,299 है.
Zen मोबाइल ने सोमवार को अपना एक नया स्मार्टफ़ोन Zen ऐडमायर स्टार लॉन्च किया है और इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 3,299 है. इस स्मार्टफोन को कुछ ख़ास तरह की ऑडियंस को टारगेट करके लॉन्च किया गया है यानी ये स्मार्टफ़ोन उनके लिए बहुत ख़ास है जो पहली बार कोई स्मार्टफ़ोन ले रहे हैं. सबसे ख़ास बात है कि इस स्मार्टफ़ोन में SOS फीचर है. इस फीचर के माध्यम से आप बड़ी तेज़ी से अपनी लोकेशन अपने नजदीकियों को भेज सकते हैं. इसके माध्यम से लगभग 5 आपातकाल नंबरों पर आपकी लोकेशन सेंड हो सकती है.
इस स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की FWVGA 480×854 पिक्सेल की डिस्प्ले 218ppi के साथ दिया गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमलो पर चलता है. इसमें आपको 1.3Ghz का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें एक 512MB की रैम भी मौजूद है. फ़ोन में 5MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और एक 1.3MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
फ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ा भी सकते हैं. फोन में एक 2000mAh क्षमता की बैटरी भी आपको मिल रही है.