इस फीचर के जरिये आप अपने आईफोन के टच आईडी के जरिये अपने Mac को अनलॉक कर सकते है.
कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि Siri जल्द ही फोन के जरिये Mac OS को अनलॉक करने तैयारी कर रहा है. इस खबर के बाद सभी ये सोच रहे थे कि Siri कैसे किसी का आईफोन और Mac को कनेक्ट कर सकता है.
हाल ही की एक रिपोर्ट के मुताबिक Mac OS X 10.12 ऐसे एक फीचर को शामिल कर सकता है जो कि अपने IOS डिवाइस के द्वारा कोई भी अपने Mac को टच आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर से अनलॉक कर सकता है. आप ब्लूटूथ के जरिये अपने फोन को Mac से कनेक्ट कर सकते है. इसके बाद यह निश्चित कर ले की दोनों आपस में कनेक्ट हुए है या नही. इसके बाद टच आईडी से आप अपने Mac को अनलॉक कर सकते है.
Mac में अपे टच आईडी सेंसर को एड कर ले ताकि इसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर से इसे सुरक्षित लॉग इन कर सकते है. अभी इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी नही मिली है और ये भी कहना मुश्किल होगा कि ये फीचर कब तक आएगा.