इस प्रोटेक्टिव केस के बारे में कंपनी का कहना है कि यह कवर केवल 0.45mm स्लिम है. कवर में उपर की ओर कोने में कैमरा और फ्लैश का डिजाइन दिया गया है.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए स्मार्टफ़ोन Mi 5 को 24 फरवरी को बाज़ार में पेश करेगी. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को चीन में पेश किया जा रहा है. इस बारे में खुद कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है. वहीं अब शाओमी ने भी अपने इस स्मार्टफोन Mi 5 का प्रोटेक्टिव केस पेश किया है.
आपको बता दें कि, यह प्रोटेक्टिव केस दिखने में काफी पतला है. इस प्रोटेक्टिव केस के बारे में कंपनी का कहना है कि यह कवर केवल 0.45mm स्लिम है. कवर में उपर की ओर कोने में कैमरा और फ्लैश का डिजाइन दिया गया है. इसके साथ ही नीचे USB टाइप C पोर्ट भी उपलब्ध है.
आपको बता दें कि अभी हाल ही में शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन को चीन के एक थर्ड-पार्टी ऑनलाइन रिटेलर गियरबेस्ट ने अपनी साइट पर लिस्ट किया था. गियरबेस्ट की लिस्टिंग के अनुसार, शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की QHD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस है.
इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 3600mAh की बैटरी से लैस है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. यह 4G LTE को सपोर्ट करता है. यह एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित एमआईयूआई 7 रॉम और डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है.