Xiaomi भारत में आज के दौरान में सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी कही जा सकती है। हालाँकि IDC की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी एंट्री-लेवल और मिड-रेंज में आने वाले सेगमेंट में ज्यादा प्रतिस्पर्धी है। हालाँकि प्रीमियम सेगमेंट में अभी इस कंपनी की पकड़ OnePlus, Samsung और Apple जैसी नहीं है। हालाँकि ऐसा लग रहा है कि इस श्रेणी में भी कंपनी जल्द ही अपनी पकड़ बना सकती है।
आज कंपनी की ओर से भारत में प्रीमियम सेगमेंट में अपने सब-ब्रांड के तहत एक नया स्मार्टफोन POCO F1 लॉन्च करने जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस श्रेणी में कंपनी आपको प्रीमियम हार्डवेयर और जबरदस्त स्पेक्स ऑफर करने वाली है। यह स्मार्टफोन लॉन्च के साथ ही OnePlus और Asus Zenfone 5Z को कड़ी टक्कर दे सकता है। इसके अलावा POCO F1 के बाद कंपनी की ओर से उसका Xiaomi Mi 8 स्मार्टफोन भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है, इस डिवाइस को सितम्बर महीने में लॉन्च करने की बात सामने आ रही है।
इस डिवाइस को अभी हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को चीन में एक 6.21-इंच की 1080×2248 पिक्सल वाली 18::9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें सैमसंग के द्वारा निर्मित सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा इस डिस्प्ले में नौच डिजाईन तो मौजूद है ही।
कैमरा की अगर बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को एक 20-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। यह नौच पर ही स्थित है और इसके अलावा यहाँ प्रोक्सिमिटी सेंसर, इयरपिस, इन्फ्रारेड लाइटिंग और इन्फ्रारेड लेंस भी मिल रहा है। फोन में कंपनी की ओर से एक एडवांस इन्फ्रारेड फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह एप्पल के iPhone X में मौजूद फेस ID से भी ज्यादा सिक्योर है।
इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अलावा इस डिवाइस को अगर इस प्रोसेसर के साथ AnTuTu पर देखा जाये तो सबसे ज्यादा 301,472 स्कोर मिले हैं। इससे ज्यादा स्कोर इस प्रोसेसर के साथ किसी अन्य स्मार्टफोन को नहीं मिले हैं। इस डिवाइस के रियर कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को दो 12-मेगापिक्सल के कैमरा से लैस किया गया है। फोन एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है।