आज से अमेज़न इंडिया ने शाओमी के refurbished products पर सेल शुरू की है। यहाँ इस सेल के तहत यूज़र्स के लिए केवल 387 रुपए से ही Xiaomi के Refurbished प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। इसके साथ ही अमेज़न इंडिया यूज़र्स को इन refurbished प्रोडक्ट्स पर 6 महीने की warranty भी दे रहा है। यह सेल 14 दिसंबर तक ही चलेगी।
इन डिस्काउंट्स में Amazon ने ICICI Bank से भी हाथ मिलाया है। इसके चलते यूज़र्स को इस बैंक के द्वारा EMI transactions करने पर 5% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Amazon यह दावा करता है कि उसके certified refurbished प्रोडक्ट्स को पूरी तरह से टेस्ट किया गया है। इसके साथ ही ये प्रोडक्ट्स ब्रांड न्यू प्रोडक्ट्स की तरह ही काम करते हैं। इनके साथ headphones भी दिया जा सकता है।
Amazon certified refurbished Mi प्रोडक्ट्स की इस सेल में Xiaomi Redmi 6 Pro (3GB, 32GB) भी 9,899 रुपए की कीमत में उपलब्ध है जिसकी मार्किट कीमत 11,499 रूपए है। यह एक certified unit है वहीं रेगुलर वर्ज़न में इसकी कीमत 10,999 रुपए है। इसके साथ ही 4GB RAM, 64GB वैरिएंट में refurbished Redmi 6 Pro 11,699 रुपए की कीमत में उपलब्ध है जिसकी मार्किट कीमत 13,499 रुपए है। वहीं इस डिवाइस के regular version की कीमत 12,999 है। इतना ही नहीं ऑफर के तहत आप अपने पुराने फ़ोन को स्वैप करके 10,400 रुपए का डिस्काउंट अलग से पा सकते हैं।
Mi Max 2 (4GB, 64GB) का certified refurbished variant इस सेल में यूज़र्स के लिए Amazon पर 10,949 रुपए में उपलब्ध है जिसकी मार्किट कीमत 18,999 रुपए है। इस फ़ोन का ब्रांड न्यू वर्ज़न 15,999 रुपए में है। इसके साथ ही Redmi Y2 का refurbished variant भी 10,499 रुपए में मिल रहा है जबकि इसकी मार्किट कीमत 4GB RAM, 64GB storage variant के लिए 12,999 रुपए है।
14,999 रुपए की मार्किट कीमत वाले Amazon Mi A1 को भी 9,749 रुपए की कीमत में यूज़र्स को उपलब्ध करा रहा है। वहीं Mi A2 13,949 रुपए की कीमत में उपलब्ध है जबकि इसकी मार्किट कीमत 17,499 रुपए है। ये refurbished units आमतौर पर 14,285 रुपए और 15,999 रुपए में बेचे जाते हैं। वहीं refurbished Mi Redmi 5 (3GB, 32GB) कोयूज़र्स 7,899 रुपए में खरीद सकते हैं जबकि इसकी मार्किट कीमत 8,999 रुपए है और इसका ओरिजिनल वैरिएंट आपको 9,990 रुपए में मिलेगा।
Xiaomi स्मार्टफ़ोन्स के साथ ही Amazon Mi 3C wireless router और Mi Band HRX edition की refurbished units भी इस सेल में डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करा रहा है। 1,199 रुपए की मार्किट कीमत वाला Mi 3C wireless router 774 रुपए में खरीदा जा सकता है जिसके ओरिजिनल वैरिएंट का नार्मल प्राइस 999 रुपए है। इसके साथ ही 1,999 रुपए की मार्किट कीमत वाले Mi Band HRX edition को सेल में 1,089 रुपए में खरीदा जा सकता है। Mi Band HRX edition का नार्मल वैरिएंट प्राइस 1,299 रुपए है। इसके साथ ही यूज़र refurbished Mi Earphones Basic को 387 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं जिसकी मार्किट कीमत 599 रुपए है और जो आमतौर पर 399 रुपए में बेचा जाता है।