शाओमी का लेटेस्ट Redmi Note 6 Pro आज फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे सेल में पेश किया जाना है। यह फ़्लैश सेल फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डेज़ सेल में आयोजित की जा रही है। अगर आप यह नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो आज शुरू होने जा रही इस सेल में हिस्सा ले सकते हैं।
Xiaomi Redmi Note 6 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 13,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है जो कि डिवाइस का बेस वैरिएंट है। डिवाइस के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 15,999 रखी गई है। अगर आप एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड द्वारा डिवाइस को खरीदते हैं तो 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं और साथ ही डिवाइस को Rs 465 प्रतिमाह की EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
अगर हम बात करें तो इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को यानी शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो मोबाइल फोन को 6.26-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा आपको बता दें कि यह 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 चिपसेट मिल रहा है, यह MIUI 10 पर आधारित है। फोन एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है। साथ ही आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ मिल रही है।
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो मोबाइल फोन को 4GB/6GB रैम के अलावा 64GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। अगर आप इसकी स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा फोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ अलावा एक फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है।
अगर हम कैमरा आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि आपको शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो मोबाइल फोन में आपको ड्यूल रियर और ड्यूल फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 12MP+5MP का वर्टीकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको 20MP+2MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मिल रहा है, फोन में आपको नौच भी मिल रही है।