मोबाईल निर्माता कंपनी शाओमी चीन में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 लाँच किया. यह स्मार्टफोन थोड़ा बहूत रेडमी नोट 3 जैसा ही दिखता है. यह स्मार्टफोन मेटल बॉडी डिझाइन ओर चॅमफर्ड एजेस के साथ आता है. ये स्मार्टफोन दो वेरियंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें एक रहेगा 16GB स्टोरेज और दूसरा रहेगा 64GB स्टोरेज. जिनकी कीमत होगी क्रमश: CNY 899 (लगभग Rs.9,000) और CNY 1,199 (लगभग RS.12,000). लेकिन यह स्मार्टफोन भारत में कब लाँच होगा इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
इस स्मार्टफोन के अन्य स्पेक्स की बात करें तो, इसमें 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी होगी. साथ ही इसमें डेका कोर मिडियाटेक हेलिओ X20 प्रोसेसर होगा. साथ ही इसमें 13MP रियर कैमरा होगा. इसमें 4100mAh की बैटरी दी होगी, साथ ही यह फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा. यह फोन MIUI 8 पर चलेगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
रेडमी प्रो लाँच करने के तुरंत एक महीने बाद शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 लाँच किया. रेडमी नोट 4 में ड्यूल रियर कैमरा और 5.5 इंच फुल HD OLED डिस्प्ले है. यह दो वेरियंट उपलब्ध है, जिसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,499 (लगभग Rs.15,000) और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,999 (लगभग Rs. 20,000) है.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस