Xiaomi अपने नए सब-ब्रांड Poco के तहत अपना नया स्मार्टफोन Poco F1 लॉन्च करने जा रहा है, इस डिवाइस को सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया जा रहा है। आप इसकी इवेंट को लॉन्च होते हुए लाइव भी देख सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे।
Xiaomi आज भारत में अपने नए सब-ब्रांड POCO के अंतर्गत अपना नया स्मार्टफोन POCO F1 आज भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस डिवाइस को आज भारत में 12:30PM पर लॉन्च किया जाना तय हुआ है। यह एकदम नया और पहला ऐसा डिवाइस है जो इस सब-ब्रांड के तहत लॉन्च किया जा रहा है। आपको बता दें कि मिड-रेंज सेगमेंट में इस डिवाइस की टक्कर OnePlus 6, Asus Zenfone 5Z से हो सकती है, इसके अलावा आपको बता दें कि इस डिवाइस को फ्लिप्कार्ट के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि ऐसा भी माना जा रहा है कि इस डिवाइस को mi.com के माध्यम से भी लॉन्च किया जाएगा।
इस फोन को कंपनी की ओर से काफी समय से टीज़ किया जा रहा है, इसके अलावा कंपनी इसके लिए लॉन्च के लिए मीडिया को न्योता भी दिया था, इस डिवाइस के लॉन्च इवेंट को आप यहाँ देख सकते हैं।
'Poco India' ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी साझा की है और इवेंट की तारीख और लॉन्च की जगह का खुलासा करते हुए तस्वीर पोस्ट की है। कहा जा रहा है यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845 SoC, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। डिवाइस 4000mAh की बैटरी के साथ आने की उम्मीद है।
GSM Dome द्वारा शेयर किये गए Pocophone F1 विडियो के अनुसार, डिवाइस का बैक पैनल प्लास्टिक से निर्मित है। डिवाइस के बैक पर AI डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। डुअल कैमरा सेटअप के चारों ओर लाल रिंग मौजूद है जिस तरह हम Nubia स्मार्टफोंस में देख चुके हैं। स्मार्टफोन में पतले बेज़ेल्स के साथ नौच डिस्प्ले भी मौजूद है और डिवाइस के टॉप पर हेडफोन जैक दिया गया है इसके अलावा बॉटम में USB-C पोर्ट और दो स्पीकर ग्रिल्स दी गई हैं।
Pocophone F1 लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ आ सकता है, बॉक्स के ऊपर आप स्टीकर देख सकते हैं जिससे लिक्विड कूलिंग का संकेत मिलता है। इसके अलावा विडियो में देखा जा सकता है कि डिवाइस MIUI 9 पर काम कर रहा है, कंपनी MIUI 10 लॉन्च कर चुकी है और उम्मीद की जा सकती है कि फोन को MIUI OTA अपडेट प्राप्त होगा।