Xiaomi POCO F1 आज 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध; कीमत, लॉन्च ऑफर और स्पेसिफिकेशन्स

Updated on 29-Aug-2018
HIGHLIGHTS

क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi POCO F1 अब तक का सबसे सस्ता डिवाइस है, इस डिवाइस को आज दोपहर 12 बजे फ्लिप्कार्ट पर और मी.कॉम के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है।

POCO F1 स्मार्टफोन की आज पहली सेल होने वाली है। इस डिवाइस को अभी हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है, यह डिवाइस क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया गया अब तक का सबसे सस्ता फोन है। Xiaomi के सब-ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया यह पहला डिवाइस आप दोपहर 12 बजे फ्लिप्कार्ट और मी.कॉम पर सेल के लिए लाया जाने वाला है।

इस डिवाइस को तीन अलग अलग रैम और स्टोरेज वर्जनों में पेश किया गया है; इसे आप 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ले सकते हैं, इसके अलावा इसे आप 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज में भी ले सकते हैं, इसके साथ ही आप इसे 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वैरिएंट में भी ले सकते हैं। इन सभी वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: Rs 20,999, Rs 23,999 aur Rs 29,999 है। 

Xiaomi POCO F1 ऑफर्स और डिस्काउंट

फोन को आज फ्लिप्कार्ट और मी.कॉम के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस को खरीदने वाले लोगों को HDFC का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर Rs 1,000 का डिस्काउंट पहली सेल में मिलने वाला है। यह डिस्काउंट आपको फोन के सभी मॉडल्स पर मिलेगा। इसके अलावा आप रिलायंस जियो की ओर से लगभग Rs 8,000 का लाभ उठा सकते हैं, इसके अलावा आपको लगभग 6TB तक फ्री डाटा दिया जा रहा है। फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें 6GB या 8GB की रैम भी मौजदू है। इसकी स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 64GB और 256GB तक की स्टोरेज मिल रही है।

Xiaomi POCO F1 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

इस डिवाइस में मौजूद एक हाई-एंड चिपसेट के अलावा अन्य स्पेक्स की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें आपको एक 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, यह कैमरा AI क्षमता से भी लैस है। साथ ही फोन में एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। जो क्वालकॉम की क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। 

फोन एक 6.18-इंच की एक FHD+ 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा इसमें एक नौच भी दिया गया है। फोन में आपको एक हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट भी मिल रहे हैं। इसके अलावा यह डिवाइस ड्यूल-VoLTE सपोर्ट से भी लैस है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :