हाल ही सामने आई लीक्स नुसार, शाओमी Mi नोट 2 स्मार्टफोन अगले हफ्ते लाँच होनेवाला था, लेकिन अब नए लीक्सनुसार, यह 14 सितंबर को लाँच किया जाएगा ऐसा कहा जा रहा है.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का नया स्मार्टफोन शाओमी MI नोट 2 के हर दिन नए लीक्स सामने आ रहे है. अभी नए लीक्स अनुसार, 14 सितंबर को यह स्मार्टफोन लाँच किया जाएगा ऐसा कहा जा रहा है. लेकिन शाओमी की तरफ से इसके बारे कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है.
इस स्मार्टफोन अन्य स्पेक्स के बारे में बात करें तो, यह स्मार्टफोन 5.7 इंच डिस्प्ले से लैस होगा. यह स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 64GB का इंटरनल स्टोरेज हो सकता है. यह स्मार्टफोन एन्ड्राइड Nougat v7.0 चलेगा. वेइबो पे लीक हुई तस्वीरों के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 13MP का ड्यूल रियर कैमरा हो सकता है. इस तस्वीरें देखते हुए ऐसा लग रहा है की, इस स्मार्टफोन में ड्यूल कर्व्ह्ड डिस्प्ले होगा, साथ ही इसमें 6GB रैम हो सकती है.
इसके कनेक्टिव्हिटी के बात करें तो, इस स्मार्टफोन में USB टाइप C-पोर्ट हो सकता है. तस्वीरों के अनुसार, अगर इस स्मार्टफोन में ड्यूल कर्व्ह्ड स्क्रीन रही तो, यह एक बहूत बड़ा बदलाव माना जाएगा. क्योंकि फिलहाल भारत में केवल सैमसंग स्मार्टफोन मे ड्यूल -कर्व्ह्ड स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है.