Xiaomi ने Mi MIX 2s स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में बेज़ेल-लेस डिज़ाइन और इम्प्रूव्ड फीचर्स के साथ पेश किया था। इस स्मार्टफोन को शुरुआत में एंड्राइड ओरियो के साथ लॉन्च किया गया था, और अब डिवाइस को लेटेस्ट (हालांकि बीटा) एंड्राइड पाई अपडेट दिया जा रहा है।
XDA Developers के अनुसार, एंड्राइड पाई का चीनी और ग्लोबल बीटा ROM अब Mi MIX 2s के लिए उपलब्ध हो चुका है। इस अपडेट में सितम्बर महीने के लिए सिक्योरिटी पैच शामिल है। ध्यान देना होगा कि ये दोनों ही रिकवरी ROMs हैं, इसलिए इन्हें कस्टम रिकवरी जैसे TWRP द्वारा फ़्लैश किया जा सकता है।
इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC द्वारा संचालित है और इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा notch के अंदर मौजूद नहीं है, जैसा की पहले अनुमान लगाया जा रहा था। Mi Mix 2S स्मार्टफोन का रियर पैनल कर्व्ड सिरेमिक बॉडी से लैस है, जो वायरलेस चार्जिंग की अनुमति देता है। ये फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
ये फोन एड्रीनो 630 GPU के साथ 2.8GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 द्वारा संचालित है। डिवाइस के फ्रंट हिस्से की बात करें तो ये छोटे बेजेल्स के साथ 5.99 इंच के डिस्प्ले से लैस है। ऊपरी और साइड में पतले बेजेल्स मौजूद हैं। हालांकि निचले हिस्से के बेजेल्स में Mi Mix 2 की तरह फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा।
इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, 12MP का वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस। फोन की बैटरी 3400 एमएएच की है और ये एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित MIUI 9 पर चलता है।
Mi Mix 2S में दूसरे 18:9 शाओमी डिवाइसेस की तरह ऑनस्क्रीन नैविगेशन बटन है। इस फोन में IR ब्लास्टर फीचर भी मौजूद होगा, जो एक उपयोगी फीचर है लेकिन ज्यादातर फ्लैगशिप डिवाइसों में देखने को नहीं मिलता है।