शाओमी आज MWC 2016 के दौरान अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को Mi 5 को पेश करेगी. यह स्मार्टफ़ोन कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी आज MWC 2016 में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है, जहाँ कंपनी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Mi 5 को पेश करेगी. उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफ़ोन 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले और कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें अड्रेनो 530 भी मौजूद होगा.
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शाओमी अपने इस स्मार्टफ़ोन को दो वैरिएंट में पेश करेगी, यह 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ पेश होगा. इसमें USB टाइप-C पोर्ट और 3600mAh की बैटरी भी मौजूद होगी.
इसके साथ ही उम्मीद है कि शाओमी Mi 5 स्मार्टफ़ोन 26 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा. इसके साथ ही कम्पनी इस स्मार्टफ़ोन का एक विंडोज 10 वर्जन भी पेश कर सकती है.
शाओमी का इवेंट आज 1:30pm को शुरू होगा और आप इसे यहाँ लाइव देख सकते हैं.