मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Mi 4S पेश किया है. फ़िलहाल इसे चीन के बाज़ार में ही पेश किया गया है और शाओमी Mi 4S की बिक्री चीन में 1 मार्च से शुरू होगी. इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 18 हजार रुपये (1699 चीनी युआन) है.
आपको बता दें कि, शाओमी Mi 4S स्मार्टफ़ोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह एमआईयूआई आधारित एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड, पर्पल और व्हाइट कलर में मिलेगा. फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करना है. इसका यह खास फीचर इसे शाओमी के बाकी स्मार्टफोन Mi4, Mi4i और Mi 4C से बेहतर बनाता है.
अगर शाओमी Mi 4S स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की डेनसिटी 441ppi है. यह स्मार्टफ़ोन एड्रेनो 418 GPU के साथ हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
शाओमी Mi 4S फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूलटोन LED फ्लैश और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 3260mAh की बैटरी दी गई है. यह क्वालकॉम की क्विक चार्ज 2.0 टेकनोलॉजी को सपोर्ट करती है.
कनेक्टिविटी के लिए शाओमी Mi 4S स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 B/G/N/AC, ब्लूटूथ, GPS और टाइप-C USB जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इसे भी देखें: MWC 2016: एल्काटेल पॉप 4, पॉप 4 प्लस और पॉप 4S स्मार्टफोन लॉन्च
इसे भी देखें: HTC वन M10 स्मार्टफ़ोन होगा फुल मैटल बॉडी डिजाइन से लैस