Xiaomi 15 सीरीज फाइनली भारत में लॉन्च हो गई है और इसका अल्ट्रा मॉडल एक 200MP परिस्कोप लेंस के साथ आया है जो पहले से ज्यादा रोशनी कैप्चर करता है। ये नए शाओमी फ्लैगशिप फोन्स हाल हीमें में MWC 2025 में ग्लोबली पेश किए गए थे। अब, अब शाओमी 15 सीरीज के भारतीय मॉडल्स पर नजदीकी से एक नजर डालते हैं। इन फोन्स में फ्लैगशिप-ग्रेड हार्डवेयर, लाइका कैमरा सिस्टम और हाइपर ओएस वर्जन दिया गया है।
शाओमी 15 भारत में सिंगल 12GB + 512GB वैरिएंट के लिए 64,999 रुपए में लॉन्च हुआ है और यह ब्लैक, व्हाइट और ग्रीम कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। वहीं दूसरी ओर, शाओमी 15 अल्ट्रा भारत में 16GB + 512GB अवतार 1,09,999 रुपए में आया है। शाओमी 15 सीरीज मॉडल्स भारत में इस महीने के आखिर से उपलब्ध होंगे।
शाओमी 15 स्मार्टफोन एक 6.36-इंच डिस्प्ले के साथ आया है जो एक LTPO AMOLED पैनल है जो 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। 15 अल्ट्रा में 6.73-इंच की 120Hz LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसकी ब्राइटनेस रेंज बेस मॉडल जैसी है लेकिन रिज़ॉल्यूशन 2K पर ज्यादा है।
दोनों फोन्स Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस हैं और शाओमी इनके साथ नया Android 15-आधारित HyperOS 2 ऑफर कर रहा है। इन डिवाइसेज में 4 OS अपग्रेड्स मिलेंगे। अब, बात करें कैमरा की, तो शाओमी 15 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50MP वाइड OIS सेंसर, 50MP OIS टेलीफ़ोटो लेंस और एक 50MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है।
इसी बीच, 15 अल्ट्रा में भी पावरफुल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें आपको 200MP OIS पेरिस्कोप लेंस, 50MP OIS वाइड सेंसर, 50MP OIS टेलीफ़ोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। इसके अलावा दोनों फोन्स के फ्रन्ट पर एक जैसा 32MP शूटर मौजूद है।
शाओमी 15 में 5240mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड, 80W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग स्पीड्स देती है। जबकि 15 अल्ट्रा एक 5410mAh बैटरी के साथ आता है जो बेस मॉडल जैसी स्पीड्स ऑफर करती है।