क्या आपने देखा दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन, जानें क्यों है चर्चा में

क्या आपने देखा दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन, जानें क्यों है चर्चा में
HIGHLIGHTS

लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे छोटा 4G Smartphone (world’s Smallest 4G Phone)

(world’s Smallest 4G Phone) की कीमत 8,000 रुपये के अंदर है

दुनिया के सबसे छोटे 4G Phone (world’s Smallest 4G Phone) में आपको कई तगड़े फीचर मिल रहे हैं

चीनी ओईएम, यानी फोन निर्माता कंपनी मोनी (Mony) ने हाल ही में अपना मोनी मिंट स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) (Mony Mint Smartphone) लॉन्च किया है, जिसके बारे में उसका दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा 4G-इनेबल्ड स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) है। स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) में 3 इंच का डिस्प्ले है, जो पाम फोन (Palm Phone) से थोड़ा छोटा है, यह एक 3.3 इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। नया दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) डाइमेंशन के मामले में मात्र 89.5*45.5*11.5mm का ही है। यह भी पढ़ें: 425 दिन की वैलिडिटी 3GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग से लैस है BSNL का यह शानदार प्लान, देखें डिटेल्स

क्या है Mony Mint Smartphone का दाम (Price of mony mint)

Mony Mist स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) को कंपनी की ओर से मात्र 150 डॉलर यानी लगभग 11,131 रुपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन एक लॉन्च ऑफर के तहत दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) आपको मात्र 100 डॉलर यानी 8000 रुपये से भी कम में मिल जाने वाला है। इसे आप क्राउडफंडिंग वेबसाइट indiegogo के माध्यम से खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें: बेहद शानदार है BSNL का यह प्लान, एक बार लेने पर एक साल के रिचार्ज का झंझट ख़त्म, ये रहा पूरा प्लान

Mony Mint स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications of mony mint)

आपको बता देते है कि दुनिया के सबसे छोटे 4G स्मार्टफोन (world’s Smallest 4G Phone) को एक डुअल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इसमें आपको एक 3-इंच मात्र का डिस्प्ले मिल रहा है। इसके अलावा इसके रेजोल्यूशन की बात करें तो यह 854×450 पिक्सल के साथ आता है। इस मोबाइल फोन में आपको एक अनजान 1.5GHz का क्वाड-कोर CPU मिल रहा है, जिसकी सपोर्ट के लिए फोन में आपको एक 3GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज मिल रही है, आप इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं। यह भी पढ़ें: Vi के इन आंधी नुमा प्लान्स के आगे तिनके की तरह बहे Airtel-Jio के प्लान्स, देखें प्लान डिटेल्स में

यहाँ आपको बता देते है कि Mony Mint Smartphone में आपको गूगल के एंड्राइड 9 का सपोर्ट मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 1250mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 5MP का रियर कैमरा तो मिल ही रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का फ्रंट कैमरा भी सेल्फी आदि के लिए मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको अमेरिकन और यूरोपियन बैंड्स का सपोर्ट भी मिल रहा है। अगर आप इस मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसी वेबसाइट पर जाकर इस मोबाइल फोन के लिए प्री-बुकिंग करनी होगी। इसके बाद आपको यह मोबाइल फोन नवम्बर महीने में मिलने वाला है। यह भी पढ़ें: कैसे ढूंढें अपना खोया हुआ फोन, अगर सब कर चुके तो बस ये ट्रिक्स कर लें यूज

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo