Namotel अच्छे दिन, स्मार्टफ़ोन दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन है और इसके प्रमोटर माधव रेड्डी के कहा है कि इसे आप महज़ Rs. 99 में ले सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन के लिए बुकिंग 17 मई से 25 मई तक होगी.
Namotel अच्छे दिन, महज़ Rs. 99 में आने वाला नया स्मार्टफ़ोन है और इसके प्रमोटर माधव रेड्डी का कहना है कि यह दुनिया का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.
रेड्डी का कहना है कि इस स्मार्टफ़ोन को महज़ Rs. 99 में सेल किया जाएगा और इसमें आपको 4-इंच की डिस्प्ले के साथ एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप और 1.3Ghz का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB की रैम दी गई है.
आप इस स्मार्टफ़ोन के लिए बुकिंग 17 मई से 25 मई 2016 तक कर सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन की कंपनी Namotel.com के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन की कीमत को Rs. 2,999 से घटाकर Rs. 99 किया गया है. ये स्टोरी लिखने के समय ये वेबसाइट ओपन नहीं हो रही थी. इसके साथ ही बता दें कि आप इस स्मार्टफ़ोन को कैश ओं डिलीवरी के माध्यम से ले सकते हैं. इसके अलावा आपको इस स्मार्टफ़ोन के लिए डिलीवरी चार्जेज अलग से देने होंगे.