व्हाट्सऐप के iOS वर्जन में स्वाइप टू रिप्लाई फीचर शामिल किया जा चुका है और जल्द ही एंड्राइड वर्जन के लिए भी इस नए फीचर को शामिल किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप दुनिया भर में उपयोग किये जाने वाला सबसे प्रसिद्ध इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे विश्व के 1.5 बिलियन लोग उपयोग करते हैं। आपको कई बार चैट या अन्य कोई फॉरवर्ड मैसेज भेजने के लिए स्क्रोल अप-डाउन करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि एंड्राइड स्मार्टफोन के कुछ समय बाद यह और भी आसान होने वाला है।
Telecomtalk की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप एंड्राइड ऐप के लिए नए ‘स्वाइप टू रिप्लाई’ फीचर पर काम कर रहा है। WABetaInfo द्वारा व्हाट्सऐप के बीटा ऐप के 2.18.282 वर्जन में यह फीचर देखा गया था। यह फीचर अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध है इसलिए रेगुलर व्हाट्सऐप यूज़र्स को अभी यह फीचर दिखाई नहीं देगा। अभी यह भी सामने नहीं आया है कि यह फीचर कब तक रेगुलर यूज़र्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। यह ध्यान देना होगा कि यह फीचर कुछ समय से व्हाट्सऐप के iOS ऐप में उपलब्ध है।
व्हाट्सऐप की 'स्वाइप टू रिप्लाई’ फीचर का उद्देश्य कन्वर्सेशन में ख़ास मैसेज के रिप्लाई को देने को आसान बनाना है। वर्तमान में यूज़र्स जिस मैसेज का रिप्लाई करना चाहते हैं उसे टैप और होल्ड कर के रिप्लाई बटन पर टैप करने के बाद रिप्लाई करना होता है लेकिन ‘स्वाइप टू रिप्लाई’ फीचर के बाद यूज़र मैसेज के बबल पर सीधे स्वाइप कर के मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि व्हाट्सऐप केवल स्वाइप टू रिप्लाई फीचर पर ही काम नहीं कर रहा है। हाल ही में सामने आया था कि ऐप ‘डार्क मोड’ में भी काम कर रहा था, इस फीचर से OLED पेनल्स से लैस स्मार्टफोंस की बैटरी को कम कंज्यूम होने से बचाया जा सकता है।