इस नए अपडेट के आने के बाद अब यूजर्स को लिंक का प्रीव्यू आने वाले और भेजने वाले दोनों ही लिंक के साथ मिलेगा. इसके साथ ही इससे पहले मैसेज बैकअप में यूजर्स को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वो भी अब खत्म हो गई है.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने ब्लैकबेरी के BB10 यूजर्स के लिए नया फीचर अपडेट किया है. ये अपटेड आपको 2.12.340.2 वर्जन में मिलेगा जिसमें यूजर्स को कई नए फीचर मिलेंगे.
आपको बता दें कि, इस नए अपडेट के आने के बाद अब यूजर्स को लिंक का प्रीव्यू आने वाले और भेजने वाले दोनों ही लिंक के साथ मिलेगा. इसके साथ ही इससे पहले मैसेज बैकअप में यूजर्स को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वो भी अब खत्म हो गई है. इसके साथ ही कनेक्टिविटी इश्यू, प्रॉक्सी सर्वर जैसे बग को ठीक किया गया है.
इसके साथ ही जानकारी दे दें कि, अभी हाल ही में व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया था, जिसके जरिए अब व्हाट्सऐप पर 256 लोगों का ग्रुप बनाया जा सकता है. इससे पहले ये संख्या सिर्फ 100 लोगों तक लिमिटेड थी. फ़िलहाल ये फीचर सिर्फ कुछ खास व्हाट्सऐप यूजर्स के पास ही है, लेकिन ये जल्द ही बाकी यूजर्स को भी मिल जाएगा. व्हाट्सऐप का नया वर्जन 2.12.437 में ये अपडेट आएगा . जो अभी व्हाट्सऐप की ऑफिशियस साइट पर ही मौजूद है. जल्द ही ये अपडेट प्ले स्टोर पर भी आ जाएगा.
2014 के बाद यह पहली बार है जब व्हाट्सऐप ने ग्रुप के लोगों की संख्या में इजाफा किया था. शुरुआत में सिर्फ 50 लोगों को ही एक ग्रुप में जोड़ा जा सकता था लेकिन कंपनी ने 2014 में इस संख्या को बढ़ाकर 100 कर दिया था. और अब इसकी संख्या 256 होने वाली है.