हमने पिछले कुछ समय में देखा है कि भारतीय टेलीकॉम जगत एक प्रतिस्पर्धी जगत बन गया है, यहाँ जो प्रतिस्पर्धा चल रही है, शायद ही आपने कहीं और देखी होगी। इस बाजार में जितने भी टेलीकॉम प्लयेर हैं, समय समय पर अपने नए नए प्लान्स लॉन्च कर रहे हैं, इसके अलावा अपने वर्तमान प्लान्स में बदलाव भी कर रहे हैं।
एक ऐसी ही खबर वोडाफ़ोन की ओर से भी सामने आ रही है, आपको बता दें कि ऐसा सामने आ रहा है कि वोडाफ़ोन में अपने Rs 458 की कीमत में आने वाले प्लान में बदलाव किये हैं, और अब इस प्लान में आपको 235.2GB डाटा मिल रहा है। हालाँकि यह डाटा लाभ कुछ लिमिटेड यूजर्स के लिए ही है।
वोडाफ़ोन का Rs 458 की कीमत में आने वाले प्लान में आपको 1.4GB डेली डाटा मिलता है, और इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। हालाँकि इस नए बदलाव के बाद आपको इस प्लान में डबल डाटा मिल रहा है, इसका मतलब है कि अब आपको इस प्लान में रोजाना 2.8GB डाटा मिल रहा है, इसके अतिरिक्त इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रहा है, लेकिन इसमें आपको SMS की सुविधा नहीं मिलती है। हालाँकि जैसा कि हम आपको ऊपर भी बता चुके हैं कि यह प्लान और इसका लाभ मात्र कुछ ही यूजर्स तक सीमित है।
हालाँकि अभी इस बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर इस प्लान को कब तक अन्य यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। हालाँकि ऐसा भी सामने आ रहा है कि कुछ यूजर्स को यह सेम प्लान किसी अन्य कीमत में भी मिल रहा है। जैसे अगर हम कुछ यूजर्स की बात करें तो उन्हें 235.2GB डाटा मात्र Rs 398 की कीमत में भी मिल रहा है, इसके अलावा उन्हें इस प्लान में 100SMS भी मिल रहे हैं। अंत में आपके साथ साझा कर दें कि इसके बारे में जल्द ही नई जानकारी सामने आ सकती है।