Vivo की ओर से उसकी Z-series को इसी साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में पहले स्मार्टफोन के तौर पर कंपनी की ओर से Vivo Z1 Pro को लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल फोन की कीमत Rs 14,990 थी। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस कीमत में यह एक अफोर्डेबल और बेस्ट मोबाइल फ़ोन है। हालाँकि अपनी Z सीरीज में ही कुछ ही दिन पहले कंपनी ने अपने एक नए मोबाइल फोन यानी Vivo Z1X को लॉन्च कर दिया है।
इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का कैमरा मिल रहा है, जो इसे दूसरे से अलग कर देता है, हालाँकि बाजार में ऐसे कई स्मार्टफोंस में इस समय मौजूद हैं जो इसी कैमरा के साथ आते हैं, लेकिन इसमें आपको एक 32MP का भी सेंसर मिल रहा है, जो इसे एक बढ़िया कैमरा फोन की श्रेणी में रखता है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक सुपर AMOLED स्क्रीन भी मिल रही है। आइये आज हम एक ही कंपनी के इन दोनों ही स्मार्टफोंस के बीच कीमत, स्पेक्स और फीचर्स की तुलना करने वाले हैं, और जानने वाले हैं कि आखिर यह एक दूसरे के कितने करीब हैं, या एक दूसरे से काफी अलग हैं।
Vivo Z1x की शुरुआती कीमत Rs 16,990 है और इस वैरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है, वहीं दूसरी ओर 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 18,990 में पेश किया गया है। डिवाइस का 8GB रैम लॉन्च नहीं किया गया है। स्मार्टफोन फ्यूज़न ब्लू और फैंटम पर्पल कलर में लॉन्च होगा। इसके अलावा Realme XT स्मार्टफोन की भारत में शुरूआती कीमत Rs 15,999 है, यह कीमत इस मोबाइल फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की है।
वहीँ Vivo Z1 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 16,990 रुपये में लाया गया है। इसके अलवा टॉप वैरिएंट की बात करें तो इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है और इसकी कीमत 17,990 रुपये रखी गई है।
डुअल-सिम Vivo Z1x 6.38 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आया है और इसका रेज़ोल्यूशन 1080×2 340 पिक्सल है। यह सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसके टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है और स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 712 SoC द्वारा संचालित है जिसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। कम्पन ने मल्टी-टर्बो और अल्ट्रा गेम मोड को भी शामिल किया है जिससे परफॉरमेंस मंस सुधार किया जा सके। Vivo Z1x में ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.79 है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस है और इसका अपर्चर f/2.2 है तथा तीसरा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है और इसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/2.0 है।
Vivo Z1x में 64GB और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल रहा है, हालांकि स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प नहीं दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, GPS/ A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फ़्लैशचार्ज टेक सपोर्ट करती है।
हालाँकि अगर विवो Z1 प्रो के स्पेक्स की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है और इसे तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, साथ ही डिवाइस के स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड विकल्प भी मिल रहा है। गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन में एड्रेनो 616 GPU मिल रहा है।
Vivo Z1 Pro को स्नैपड्रैगन X15 मॉडेम के साथ पेश किया गया है जो 800Mbps डाउनलोड स्पीड सपोर्ट करता है, यह याद रखें कि इस स्पीड का कोई कनेक्शन इन्टरनेट स्पीड से नहीं रहेगा यह केवल बेहतर कनेक्टीविटी के लिए है।
Vivo Z1 Pro को एंड्राइड 9 पाई पर आधारित फनटच OS 9 पर उतारा गया है और फोन में 6.53 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले मिल रही है। ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में तीन बैक कैमरा दिए गए हैं जिसमें एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का लेंस है। Vivo Z1 Pro में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।