Vivo Z1 Pro कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च हुआ था और अब स्मार्टफोन को ओपन सेल में उपलब्ध कर दिया गया है। इससे पहले मोबाइल फोन को फ्लिपकार्ट और विवो इंडिया के ई-स्टोर पर फ़्लैश सेल में लाया गया था। Vivo Z1 Pro की खासियत इसका इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है। यह भारत में पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC के साथ आने वाला स्मार्टफोन है।
Flipkart और Vivo India पर Z1 Pro स्मार्टफोन को ओपन सेल में लाया जा रहा है। Vivo Z1 Pro के 4GB RAM + 64GB storage वैरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। वहीँ इसके 6GB RAM + 64GB storage वैरिएंट की कीमत 16,990 रुपये और 6GB RAM + 128GB storage वैरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है। स्मार्टफोन को Flipkart और Vivo e-store से खरीदा जा सकता है।
स्पेक्स की बात करें तो विवो Z1 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है और इसे तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, साथ ही डिवाइस के स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड विकल्प भी मिल रहा है।
गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन में एड्रेनो 616 GPU मिल रहा है। Vivo Z1 Pro को स्नैपड्रैगन X15 मॉडेम के साथ पेश किया गया है जो 800Mbps डाउनलोड स्पीड सपोर्ट करता है, यह याद रखें कि इस स्पीड का कोई कनेक्शन इन्टरनेट स्पीड से नहीं रहेगा यह केवल बेहतर कनेक्टीविटी के लिए है।
Vivo Z1 Pro को एंड्राइड 9 पाई पर आधारित फनटच OS 9 पर उतारा गया है और फोन में 6.53 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले मिल रही है। ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में तीन बैक कैमरा दिए गए हैं जिसमें एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का लेंस है। Vivo Z1 Pro में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।