Vivo Y95 ने भारत में ली शानदार एंट्री, ये है स्मार्टफोन की कीमत

Updated on 01-Jan-2019
HIGHLIGHTS

हाल ही में वीवो ने Y95 को भारत में लॉन्च किया है। इसके ख़ास फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की शानदार पेशकश है। लॉन्च के साथ भारतीय मार्किट में इसकी कीमत कीमत का भी खुलासा हो चुका है।

रविवार को Vivo ने Y-series का एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। लॉन्च के दौरान Y95 स्मार्टफोन की कीमत भारतीय मार्किट में 16,990 रूपए राखी गयी है। इस तरह यह डिवाइस एक मिड-रेंज स्मार्टफोन की कैटगरी में आता है। आपको बता दें कि यह फ़ोन Vivo Y93 का ही अपग्रेड वर्ज़न है जो कि रीवैम्प्ड डिज़ाइन के साथ कुछ अपग्रेडेड इंटरनल्स के साथ लॉन्च किया गया है। लुक्स की बात करें तो यह मोबाइल फ़ोन देखने में हाल ही में लॉन्च हुए V9 Pro की तरह लगता है जिसमें एक छोटा वॉटर ड्रॉप नॉच डिवाइस के सामने दिया गया है जिसे वीवो अपनी भाषा में Halo FullView डिस्प्ले का नाम देता है।

Vivo Y95 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

यह वीवो का ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है।  इस नौच के साथ ही Vivo Y95 AI आधारित 20MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। कंपनी का यह दावा है कि यह उसका अबतक का सबसे अडवान्स फ़ोन है जो कि  फेशियल डिटेल्स को इतनी बारीकी से कैप्चर करता है कि यूज़र की उम्र, जेंडर, स्किन टोन, टेक्सचर तक डिटेल में आ जाता है।

यह स्मार्टफ़ोन लाइटिंग एनवायरमेंट को भी ऑटोमेटिकली आसानी से डिटेक्ट कर सकता है जिससे फेशियल डिटेल्स को हाई लाइट किया जा सका। यह स्मार्ट डिवाइस 1520x 720pixel रेसोल्यूशन के साथ 6.22-inch HD+ Halo FullView में आता है। भारत में यह स्मार्टफोन Starry Black और Nebula Purple कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है।

ज़्यादातर वीवो फ़ोन्स कैमरा फोकस्ड होते हैं और नया Vivo Y95 भी उनमें से एक है। यह स्मार्टफोन रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेट-अप  के साथ आता है। इसके बैक पैनल पर 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है और साथ ही डेप्थ सेंसिंग के लिए 2MP का सेंसर दिया गया है। कंपनी यह भी दावा करती है कि Y95 प्रोफेशनल ग्रेड पोर्ट्रेट शॉट्स भी कैप्चर कर सकता है। 20MP face beauty, portrait mode, panorama, AR stickers जैसे फ़ीचर्स के साथ आता है।

अभी इस समय यह मोबाइल फ़ोन केवल 4GB RAM के साथ 64GB के इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में ही लॉन्च किया गया है जिसे microSD के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 439 पर काम करता है और इसमें 4030mAh बैटरी दी गयी है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह V9 Pro Android 8.1 Oreo पर आधारित Funtouch OS 4.5 पर रन करता है।

लॉन्च ऑफर्स के साथ Vivo Y95 की उपलब्धता

Vivo Y95 ऑफ;लाइन पार्टनर आउटलेट्स पर और Vivo India estore पर उपलब्ध कराया जाएगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदने पर इस स्मार्टफोन के साथ यूज़र्स को कई ऑफर्स मिल सकते हैं।  इनमें No Cost EMI (क्रेडिट, डेबिट और Bajaj Finance EMI कार्ड्स पर 15  महीने तक) का ऑफर है।  इसके साथ ही लोवेस्ट EMI 1133 रूपए से शुरू है। इसके साथ ही यूज़र्स को 1500 रूपए तक का कैशबैक ऑफर और  Reliance Jio की तरफ से 3 TB तक का डाटा Data 4,000 रूपए तक के बेनिफिट्स के साथ दिया जा रहा है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :