64MP के ट्रिपल कैमरा की ताकत और 11GB रैम के लॉन्च हुआ Vivo Y53s, 5000mAh बैटरी सपोर्ट से लैस

Updated on 09-Aug-2021
HIGHLIGHTS

इंडिया में Vivo Y53s को लॉन्च कर दिया गया है

Vivo Y53s मोबाइल फोन की इंडिया में Redmi Note 10 Pro Max और Samsung Galaxy M52 से सीधी टक्कर होने वाली है

Vivo Y53s मोबाइल फोन में आपको 11GB रैम और 5000mAh की बैटरी के साथ 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है

Vivo Y53s स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता देत हैं कि एक नए दिन की शुरुआत के साथ ही इस मोबाइल फोन को स्मार्टफोन बाजार में एंट्री मिल गई है। इस मोबाइल फोन को वीवो की ओर से उसकी वाई सीरीज के नए मोबाइल फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। यहाँ अगर Vivo Y53s के कुछ मुख्य फीचर्स की बात की जाए तो आपको बता देते है कि इस विवो फोन को 64MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन की यही सबसे बड़ी खासियत भी है। हालाँकि इतना ही नहीं फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी भी मिल रही है, जो 33W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन की सीधी टक्कर पहले से ही बाजार में मौजूद Redmi Note 10 Pro Max और Galaxy M51 से होने वाली है। इसे भी पढ़ें: OMG! ये रहा दुनिया का सबसे छोटा 4G फोन, आपके क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है इसका साइज़, देखें कीमत

Vivo Y53s का इंडिया में प्राइस और सेल डिटेल्स

Vivo Y53s मोबाइल फोन को 8GB की रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में मात्र 19,490 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। इसके अलवा इस मोबाइल फोन को आप दीप सी ब्लू और फैंटास्टिक रैंबो कलर्स में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस मोबाइल फोन को आज यानी 9 अगस्त से ही Amazon India, Flipkart, Paytm, Tatacliq,  Bajaj EMI Store और Vivo India e-store के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

Vivo Y53s पर मिलने रहे तगड़े ऑफर्स और डिस्काउंट की डिटेल्स

अगर हम लॉन्च ऑफर की बात करें तो आपको बता देते है कि Vivo Y53s मोबाइल फोन पर HDFC Bank Debit/Credit Card और EMI लेनदेन पर 1500 रुपये के कैशबैक के साथ ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा ICICI bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व की ओर से भी इसी कैशबैक के लिए ख़रीदा जा सकता है। यहाँ आपको बता देते है कि आपको Vivo Y53s मोबाइल फोन पर जियो की ओर से 7000 रुपये तक के बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। इसके अलावा फोन को नो-कॉस्ट EMI के साथ भी ख़रीदा जा सकता है। हालाँकि इतना ही नहीं आपको इस मोबाइल फोन पर 1500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Amazon Sale प्रीमियम और बजट फोंस पर मिल रहे हैं धाकड़ डिस्काउंट, देखें सभी डील्स

Vivo Y53s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

आपको बता देते है कि Vivo Y53s मोबाइल फोन को एंड्राइड 11 की सपोर्ट के साथ फनटच OS 11.1 के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन में आपको एक 6.58-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, जो 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है, इसके अलावा आपको फोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G80 प्रोसेसर मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको 8GB रैम सपोर्ट के साथ 3GB एक्सटेंडेड रैम का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसका मतलब है कि आपको कुलमिलाकर 11GB रैम इस मोबाइल फोन में वीवो की ओर से मिल रही है। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival Sale: बस कुछ घंटों में खत्म हो रही है सेल, जानें आईफोंस पर है कितना डिस्काउंट

कैमरा आदि के बात करें तो आपको बता देते है कि Vivo Y53s स्मार्टफोन में आपको एक 64MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिल रहा है। इस कैमरा में आपको आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में एक अन्य कैमरा के तौर पर आपको विडियो चैट और सेल्फी अदि के लिए एक Vivo Y53s में एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है, जो एक f/2.0 लेंस से लैस है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत

Vivo Y53s मोबाइल फोन में आपको 128GB स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। फोन में आपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है। इतना ही नहीं वीवो के इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी 33W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है।

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :