मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन वीवो Y51L पेश किया है. कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,980 रखी है.
अगर वीवो Y51L स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 540×960 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसेर और 2GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही वीवो Y51L स्मार्टफ़ोन में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एक ड्यूल-सिम ड्यूल-स्टैंडबाय डिवाइस है. यह कंपनी के फनटच ओएस 2.5 चलता है जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित है. इसमें 2350mAh की बैटरी भी दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिए वीवो Y51L स्मार्टफोन में भारतीय 4G LTE बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है. यह GPS, वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB OTG और माइक्रो-USB फ़ीचर्स से लैस है. इसमें नाइट मोड, HDR, पनोरमा और फेस ब्यूटी जैसे फ़ीचर भी मौजूद हैं. रियर कैमरे से यूज़र फुल-HD (1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे. इसका डाइमेंशन 143.8×71.7×7.52mm और वज़न 157 ग्राम है.
इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड गॉर्जियो 4GL टैबलेट पेश, कीमत Rs. 6,999
इसे भी देखें: आईबेरी ऑक्सस स्टनर स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत Rs. 14,990