मोबाइल निर्माता कंपनी विवो आज एक इवेंट का आयोजन कर रही है और काफी दिनों से ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी अपने इस इवेंट में अपने दो नए स्मार्टफोंस विवो X6 और विवो X6 प्लस को पेश करेगी, लेकिन अब खबर सामने आई है कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोंस के साथ ही दो और स्मार्टफोंस को लॉन्च कर सकती है. यह दोनों स्मार्टफोंस विवो Y51A और विवो Y51L होंगे जो कि, 4G LTE सपोर्ट से लैस होंगे.
आपको बता दें कि चीन की वेबसाइट टीना के जरिए यह जानकारी मिली है. टीना ने जानकारी दी है कि कंपनी 30 नवंबर को आयोजित होने वाले इवेंट में अपने 4 स्मार्टफोंस को पेश कर सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विवो Y51A और Y51L के लगभग फीचर्स समान हो सकते हैं. केवल फोन में एंडरॉयड वर्जन का अंतर हो सकता है.
अगर बात करें यह दोनों ही स्मार्टफोंस 5-इंच की QHD डिस्प्ले से लैस हो सकते हैं, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 540×960पिक्सल होने की उम्मीद है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम होने की उम्मीद है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफोंस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है.
विवो Y51A स्मार्टफ़ोन की तो यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 पर आधारित होगा, वहीँ विवो Y51L स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0.2 लोलीपॉप पर आधारित हो सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, ब्लूटूथ, GPS, वाई-फाई और USB फीचर्स उपलब्ध होंगे.