Vivo Y400 जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगी इतनी बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट? सामने आई जानकारी

Updated on 24-Jul-2025
HIGHLIGHTS

Vivo Y400 5G को BIS और Bluetooth SIG पर मॉडल नंबर V2506 के साथ देखा गया है.

इसमें 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग मिलने की संभावना है.

यह फोन 20,000 रुपए से कम कीमत में लॉन्च हो सकता है.

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Vivo Y400 5G लॉन्च करने की तैयारी में है. यह डिवाइस हाल ही में BIS (ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड) और Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है, जिससे इसकी बैटरी डिटेल्स का खुलासा हुआ है. हालांकि ब्रांड ने अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है.

Vivo Y400 5G के बैटरी स्पेसिफिकेशन्स

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo Y400 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यह जानकारी 91Mobiles की एक रिपोर्ट में सामने आई है. हालांकि, ब्रांड की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, इसलिए लॉन्च के समय इनमें कुछ बदलाव हो सकते हैं.

फोन में IP68 और IP69 रेटिंग भी मिलने की संभावना है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है. यह भी गौर करने करने वाली बात है कि हाल ही में Vivo द्वारा लॉन्च किए गए लगभग सभी स्मार्टफोन्स में यही IP रेटिंग्स दी जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: अच्छे अच्छों का दिल दहला देगी ये 8 की IMDb रेटिंग वाली क्राइम-थ्रिलर सीरीज, साइको किलर भेजा निकालकर बनाता है सूप

इन सर्टिफिकेशन्स पर दिखा फोन

Vivo Y400 5G को भारत की BIS और ब्लूटूथ SIG डाटाबेस में V2506 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है. इसके अलावा यह डिवाइस गूगल प्ले कंसोल पर भी लिस्ट किया गया है.

प्रोसेसर और अन्य स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 8GB तक की रैम और Android 15 आउट ऑफ द बॉक्स मिलने की संभावना है. भारत में इसकी कीमत 20,000 रुपए से कम हो सकती है, जिससे यह मिड-रेंज सेगमेंट के यूज़र्स के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है.

Vivo Y400 Pro 5G पहले से मौजूद

गौरतलब है कि Vivo पहले ही भारत में Vivo Y400 Pro 5G लॉन्च कर चुका है. यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 8GB LPDDR4X RAM, और 256GB तक की UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra की बैटरी चार्जिंग क्षमता में होंगे ये बदलाव? लीक से मिली ये जरुरी जानकारी

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :