Vivo ने भारत में अपना एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Vivo launch कर दिया है। हैंडसेट को ऑफलाइन और ऑनलाइन सेल किया जाएगा। याद दिला दें कि Vivo Y11 को वियतनाम में अक्तूबर में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन को वॉटरड्रॉप स्टाइल नौच, डुयल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है।
Vivo Y11 में 6.35 इंच की HD+ LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720×1544 पिक्सल है। डिवाइस 12nm ओक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 439 SoC द्वारा संचालित किया गया है। डिवाइस में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलता है। फोन Funtouch OS 9 पर काम करता है जो Android 9 Pie पर काम करता है और डिवाइस में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Vivo Y11 के कैमरा की बात करें तो डिवाइस में डुयल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और यह f/2.2 लेंस है, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर वाला लेंस है। इसके अलावा, डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, कैमरा फीचर्स में PDAF, पाल्म कैप्चर, वॉइस कंट्रोल, टाइम-लैप्स, स्लो, लाइव फोटोज़, HDR और प्रॉफेश्नल मोड दिया गया है।
Vivo Y11 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लुटूथ v4.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB, USB OTG और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है और इसका वज़न 190.5 ग्राम है।
Vivo Y11 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस Rs 8,990 रखा गया है। डिवाइस को ऑफलाइन सेल में भी खरीदा जा सकता है। Vivo India ई-स्टोर, Amazon.in, Paytm Mall, Tata Cliq और Bajaj EMI E-Store से खरीदा जा सकता है। हालांकि, Flipkart पर डिवाइस को 28 दिसम्बर से सेल किया जाएगा। Vivo Y11 को Mineral Blue और Agate Red कलर में लॉन्च किया गया है।