. इस स्मार्टफोन को 1 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले जारी हुए टीजर से संकेत मिले थे कि हैंडसेट में (1440x2560 पिक्सल) QHD डिस्प्ले होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन X प्ले 5 पेश करेगी. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये स्मार्टफ़ोन 6GB की रैम से लैस होगा.
आपको बता दें कि, वीवो ने अपने वीबो पोस्ट में एक टीजर तस्वीर जारी की. इस पोस्ट में वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन वीवो X प्ले 5 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6GB की LPDDR4 रैम होने की पुष्टि की है. इस स्मार्टफोन को 1 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले जारी हुए टीजर से संकेत मिले थे कि हैंडसेट में (1440×2560 पिक्सल) QHD डिस्प्ले होगा.
जानकारी दे दें कि, सैमसंग ने पिछले साल सितंबर से ही स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए 6GB LPDDR4 रैम के निर्माण का काम शुरू कर दिया था. हालाँकि अभी तक किसी भी स्मार्टफोन या टैबलेट में 4GB तक की रैम ही देखी गई है. आसुस ने अपने हैंडसेट जेनफोन2 में पहली बार 4GB की रैम दी थी जिसके बाद सैमसंग के गैलेक्सी नोट5 और गैलेक्सी S6 एज+ में 4GB की रैम थी.
गौरतलब हो कि, वीवो X प्ले 5 स्मार्टफोन में 6GB की बड़ी रैम मौजूद होगी और उम्मीद है कि कंपनी मेमोरी का कुछ हिस्से का इस्तेमाल इसकी ग्राफिक यूनिट में करेगी.