वीवो अपनी आने वाली X300 सीरीज़ के साथ सिर्फ कैमरा और प्रोसेसर ही अपग्रेड नहीं कर रहा है, बल्कि एक ऐसा नया कनेक्टिविटी फीचर भी पेश करने जा रहा है, जो इसे सीधे एप्पल के इकोसिस्टम से टक्कर देता है. वीवो के एक सीनियर अधिकारी ने वीबो पर खुलासा किया कि X300 Pro और X300 को एंड्राइड 16 पर आधारित OriginOS 6 के साथ लॉन्च किया जाएगा.
खास बात यह है कि X300 Pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9500 चिपसेट होगा और इसे कंपनी का अब तक का सबसे मज़बूत विकल्प बताया जा रहा है, जो सीधे तौर पर Apple iPhone 17 सीरीज़ को चुनौती देगा. इसमें नया रियर कैमरा सिस्टम और, और भी स्लिम डिज़ाइन देखने को मिलेगा.
सबसे बड़ा आकर्षण है AirDrop जैसा वायरलेस फाइल शेयरिंग फीचर, जो वीवो स्मार्टफोन्स और एप्पल डिवाइसेज़ जैसे MacBook और iPad के बीच फाइल ट्रांसफर को बेहद आसान बना देगा. इसके लिए केवल दोनों डिवाइसेज पर एक ही Vivo अकाउंट से साइन-इन होना ज़रूरी होगा, न तो केबल की ज़रूरत होगी और न ही सेम वाई-फाई की. हालांकि यह सुविधा अभी वीवो के इकोसिस्टम तक सीमित रहेगी, लेकिन एप्पल प्रोडक्ट्स से सीधा कनेक्शन एंड्रॉयड और iOS के बीच की दूरी को कम करने की कोशिश है.
यह नया फाइल शेयरिंग फीचर सिर्फ X300 सीरीज़ तक ही सीमित नहीं रहेगा. वीवो के सब-ब्रांड का आने वाला iQOO 15, जिसमें Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर मिलेगा, वह भी OriginOS 6 और इसी तकनीक से लैस होगा.
हार्डवेयर की बात करें तो X300 Pro में Hasselblad ट्यूनड क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि X300 को कॉम्पैक्ट साइज में डिज़ाइन किया गया है ताकि छोटे फोन पसंद करने वालों को भी बेहतर विकल्प मिले.
कुल मिलाकर, वीवो इस बार सिर्फ हार्डवेयर अपग्रेड तक सीमित नहीं है. X300 सीरीज़ का मकसद एंड्रॉयड और एप्पल के बीच की दूरी को कम करना है. अगर इसका नया AirDrop जैसा फीचर उम्मीदों पर खरा उतरा, तो यह उन यूज़र्स के लिए खास आकर्षण बन सकता है, जो एंड्रॉयड फोन और एप्पल लैपटॉप या टैबलेट एक साथ इस्तेमाल करते हैं.